N1Live National जेल का जवाब वोट से’, केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में ‘आप’ का अभियान
National

जेल का जवाब वोट से’, केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में ‘आप’ का अभियान

'Answer to jail with votes', AAP's campaign against Kejriwal's arrest

‘नई दिल्ली, 21 मई । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ‘आप’ नेता शैली ओबेरॉय के नेतृत्व में मंगलवार को ‘जेल का जवाब वोट से’ हस्ताक्षर अभियान चलाया।

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “हम हस्ताक्षर के माध्यम से जनता का समर्थन ले रहे हैं। भाजपा की जो तानाशाही देश में चल रही है, जनता उसका जवाब देने के लिए तैयार है।“

बता दें कि गत 21 मार्च को दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया था।

इसके बाद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से अंतरिम जमानत मिली है। कोर्ट ने उन्हें गत 2 जून को सरेंडर करने का निर्देश दिया है। बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए इस अंतरिम जमानत पर सवाल उठाए हैं।

जेल से बाहर आने के बाद सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

वो अपनी सभी चुनावी सभाओं में यही दावा कर रहे हैं कि अगर इस बार इंडिया गठबंधन सत्ता में आने में सफल रही, तो सलाखों के पीछे बीजेपी उन्हें नहीं पहुंचा सकेगी, इसलिए वो लगातार लोगों से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील कर रहे हैं।

उधर बीजेपी लगातार 400 पार का नारा देकर इंडिया गठबंधन के जीते के दावे को खोखला बता रही है।

Exit mobile version