N1Live Entertainment अनुपम खेर और कैलाश खेर की मुलाकात में हुआ शब्दों का जबरदस्त खेल
Entertainment

अनुपम खेर और कैलाश खेर की मुलाकात में हुआ शब्दों का जबरदस्त खेल

Anupam Kher and Kailash Kher's meeting involved a great play of words.

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने विचार शेयर करने में कभी पीछे नहीं हटते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने हाल ही में कैलाश खेर से मुलाकात की

इस मुलाकात का जिक्र अभिनेता ने बड़े मजेदार अंदाज में किया। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर दोनों की साथ में तस्वीर शेयर की। इसमें दोनों कैमरे की तरफ देखते हुए पोज दे रहे हैं। अनुपम खेर ने तस्वीर शेयर कर ‘खेर’ शब्द का बड़े मजेदार अंदाज में खेल खेला। उन्होंने लिखा, “एक खेर दूसरे खेर का बाल भी बांका नहीं कर सकता! खैर ये तो खेर-खेर में मजाक था! अब किसी की खेर नहीं! खैर ये तो कहने वाली बात नहीं! बड़ा अच्छा लगा महान और मेरे प्रिय गायक कैलाश खेर जी से मिलकर! जय खेरौं की! हर हर महादेव!”

फैंस को अनुपम का ये मजाकिया अंदाज काफी पसंद आ रहा है। कई यूजर्स कमेंट सेक्शन पर फनी इमोजी से प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

कैलाश खेर की आवाज और अनुपम खेर की एक्टिंग दोनों ही लाखों दिलों पर राज करते हैं। अभिनेता अनुपम खेर अपने काम से देश-विदेश हर जगह अपनी पहचान छोड़ते हैं। वे फिलहाल आत्मकथा नाटक ‘कुछ भी हो सकता है’ को लेकर शो कर रहे हैं। वे अलग-अलग राज्यों के शहरों में जाकर शो कर रहे हैं। फिल्मों के साथ वे थिएटर में भी अपना नाम बना रहे हैं। अभी हाल ही में वे शो को लेकर हैदराबाद गए थे। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से दी थी।

वहीं, कैलाश खेर भी अपने शानदार गानों को लेकर दर्शकों में खास पहचान रखते हैं। उन्होंने अपने करियर में कई यादगार सदाबहार गाने गाए हैं, जो आज भी दर्शकों के दिलों में एक अलग ही पहचान रखते हैं। वहीं, परफॉर्मेंस के चलते गायक को कई पुरस्कारों से नवाजा भी जा चुका है, जिनमें फिल्मफेयर अवॉर्ड, स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स, यश भारती सम्मान और भारत सरकार द्वारा दिया गया पद्मश्री सम्मान भी शामिल है।

Exit mobile version