May 13, 2025
Entertainment

‘तन्वी द ग्रेट’ वर्ल्ड प्रीमियर के लिए फ्रांस पहुंचे अनुपम खेर, शेयर किया वीडियो

Anupam Kher reached France for ‘Tanvi the Great’ world premiere, shared the video

फिल्म निर्देशक-अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया कि उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ कांस फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर के लिए तैयार है। फ्रांस पहुंचे अभिनेता ने प्रशंसकों को एक वीडियो के जरिए शहर की खूबसूरत झलक दिखाई।

इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत नजारे के वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, “ ‘तन्वी द ग्रेट’ के वर्ल्ड प्रीमियर के लिए फ्रांस के खूबसूरत शहर नीस में लैंड किया। अब हम कांस के लिए रवाना होंगे।”

वीडियो में खुला आसमान, झील और खूबसूरत प्राकृतिक नजारे दिख रहे हैं। अनुपम खेर ने वीडियो के साथ ‘तन्वी द ग्रेट’ के थीम म्यूजिक को भी एड किया।

हाल ही में पोस्ट शेयर कर अनुपम खेर ने जानकारी दी थी कि उनकी अपकमिंग फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का कांस फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूम मचाने के लिए तैयार है। इंस्टाग्राम पर अभिनेता ने फिल्म के कांस प्रीमियर की घोषणा की थी। कांस के बाद फिल्म की स्क्रीनिंग लंदन, न्यूयॉर्क और लॉस एंजेलिस में भी की जाएगी।

फिल्म कांस में मार्चे डु फिल्म सेक्शन में प्रदर्शित की जाएगी, जहां कलाकार और क्रू विशेष स्क्रीनिंग के लिए मौजूद रहेंगे। जानकारी के अनुसार, खेर इस कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से फिल्म का परिचय देंगे। फेस्टिवल में फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे भी शामिल होंगे। हालांकि, उनकी लिस्ट अभी सामने नहीं आई है।

अनुपम खेर ने अपकमिंग फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के जरिए 23 साल बाद निर्देशन की कमान को संभाला है। अभिनेता लगातार पोस्ट शेयर कर दर्शकों को अपडेट देते रहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने पोस्ट के साथ फिल्म के मुख्य किरदार तन्वी समेत अन्य कलाकारों से भी मुलाकात करवाते रहते हैं।

खेर फिल्म के कलाकारों और उनके किरदार के नाम से भी धीरे-धीरे पर्दा उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, नसीर, करण टैकर और पल्लवी जोशी भी फिल्म का हिस्सा हैं।

अनुपम खेर के निर्देशन में तैयार फिल्म में ऑस्कर विजेता एम.एम. कीरावनी ने संगीत दिया है। फिल्म का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियोज ने एनएफडीसी (राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम) के साथ मिलकर किया है।

‘तन्वी द ग्रेट’ की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।

Leave feedback about this

  • Service