N1Live Entertainment मेरे लिए छोटे भाई की तरह हैं अनुराग कश्यप : पीयूष मिश्रा
Entertainment

मेरे लिए छोटे भाई की तरह हैं अनुराग कश्यप : पीयूष मिश्रा

Anurag Kashyap is like a younger brother to me: Piyush Mishra

मुंबई, 3 दिसंबर । अभिनेता, गीतकार और गायक पीयूष मिश्रा ने आईएएनएस से बात की। इस दौरान वर्सेटाइल अभिनेता ने कहा कि अनुराग कश्यप मेरे लिए छोटे भाई की तरह हैं। गीतकार एक एल्बम के लिए गाने लिख रहे हैं, जो कि साल 2025 में रिलीज होने को तैयार है।

पीयूष मिश्रा ने हाल ही में अनुराग कश्यप की दो फिल्मों के लिए गीत लिखे हैं। मिश्रा ने आईएएनएस से कहा, “अनुराग मेरे लिए छोटे भाई की तरह हैं। मुझे याद है कि जब वह दिल्ली में कॉलेज के छात्र थे, तब वह मेरा नाटक देखने आते थे। आप अनुराग से उनके टैलेंट को लेकर जब पूछेंगे कि आप इतना कुछ कैसे कर लेते हैं तो वह जवाब बड़ी मासूमियत के साथ देते हुए कहते हैं, मैं प्रतिभाशाली नहीं हूं, बल्कि ऊपर वाले की मेहरबानी है।

ग्वालियर में जन्मे और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएट मिश्रा ने कहा, “राजधानी के रंगमंच पर उनका दौर सिर्फ रोमांटिक नहीं था। हालांकि, कई लोग ऐसा समझते हैं। बेशक मैं पूरी तरह से अपने काम में डूबा रहता था और दिन में 10 घंटे से अधिक काम करता था। इस बात को लेकर मैं काफी गर्व में रहता था और इसके अलावा मुझे कुछ भी नहीं समझ में आता था।”

उन्होंने कहा कि मैं रिहर्सल के लिए जल्दी निकल जाता और नशे में घर लौटता था। मुझे नहीं पता कि मेरी पत्नी प्रिया इन चीजों को कैसे संभालती थी।

अभिनेता ने एक्टिंग में अपने पहले काम को लेकर कहा, “वह समय मुश्किल भरा था। मणिरत्नम की फिल्म ‘दिल से’ में एक छोटी सी भूमिका निभाने के बाद दिल्ली वापस आना बेहद दुखद था। मनोज बाजपेयी, आशीष विद्यार्थी और गजराज राव जैसे कई दोस्त उस वक्त वहां पर आए। मैं चालीस साल का था, मेरा पहला बेटा पैदा हुआ और इसके बाद मुझे समझ में आया कि मैं अभी नहीं निकला तो फिर नहीं निकल पाऊंगा। उस वक्त मैं घबराया हुआ था। अभिनेता ‘मकबूल’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘गुलाल’ और ‘रॉकस्टार’ जैसी फिल्मों में शानदार भूमिका में नजर आ चुके हैं।”

Exit mobile version