May 13, 2025
Entertainment

अनुराग कश्यप की बढ़ी मुश्किलें, गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज

Anurag Kashyap’s troubles increase, case filed under non-bailable sections

ब्राह्मणों पर विवादित टिप्पणी कर फंसे फिल्म निर्माता-अभिनेता अनुराग कश्यप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गुजरात के सूरत कोर्ट के नोटिस के बाद अब छत्तीसगढ़ के रायपुर की अदालत ने गैर-जमानती धाराओं में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।

ब्राह्मणों के खिलाफ दिए गए विवादित बयान को लेकर अनुराग कश्यप के खिलाफ उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अंजिनेश अंजय शुक्ला ने रायपुर की अदालत में परिवाद दाखिल किया था। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कुमारी आकांक्षा की बेंच ने सुनवाई के दौरान फैसला सुनाया है। कश्यप पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 196, 299 एवं 353 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज करने के आदेश हैं।

कोर्ट ने कहा कि अनुराग की टिप्पणी न सिर्फ सामाजिक सौहार्द्र को भंग करने वाली है बल्कि यह समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है, जो दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है।

अधिवक्ता अंजिनेश अंजय शुक्ला ने बताया, “अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में पोस्ट शेयर किया था, जिसमें ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक और सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाली टिप्पणी की थी, जिसके विरुद्ध हमने संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई। उस पर कोई कार्रवाई न होने पर हमने एसपी से शिकायत की। इसके बाद हमने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 175(3) के अंतर्गत रायपुर जिला न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत किया। जज ने गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।”

इससे पहले 25 अप्रैल को सूरत की ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास (जेएमएफसी) कोर्ट ने अनुराग के खिलाफ नोटिस जारी कर पेश होने का आदेश दिया था। सूरत की जेएमएफसी कोर्ट ने अनुराग के खिलाफ नोटिस जारी कर हाजिर होने का आदेश दिया। यह नोटिस ब्राह्मण समाज की ओर से सूरत के वकील कमलेश रावल की शिकायत के बाद जारी की गई थी। उन्होंने अनुराग कश्यप के सोशल मीडिया पोस्ट और माफीनामे को सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किया।

इस बीच सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कश्यप ने हाल ही में दोबारा आहत लोगों से माफी मांगी थी। कश्यप का कहना है कि वह गुस्से में आकर मर्यादा भूल गए थे। आगे वह ध्यान देंगे कि बातचीत के दौरान सही शब्दों का इस्तेमाल करें। माफी मांगने के साथ ही अनुराग ने आगे कहा कि उनसे ऐसी गलती आगे कभी नहीं होगी।

यह विवाद तब शुरू हुआ, जब अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक यूजर को जवाब देते हुए ब्राह्मणों को लेकर बेहद शर्मनाक बात लिखी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा और लोगों ने उनकी कड़ी आलोचना की।

Leave feedback about this

  • Service