January 31, 2025
National

प्रयागराज में अपना दल (एस) नेता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार (लीड-1)

Apna Dal (S) leader murdered in Prayagraj, accused arrested (Lead-1)

प्रयागराज, 7 जुलाई । प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र के दौली गांव में रविवार को अपना दल (एस) नेता इंद्रजीत पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई।

जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद को लेकर पड़ोस में रहने वाले युवक ने ही इंद्रजीत पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को दो अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है।

गंगानगर डीसीपी अभिषेक भारती ने कहा कि सोरांव थाना से रविवार को सुबह जानकारी मिली कि इंद्रजीत उर्फ मोनू पटेल की हत्या उनके पड़ोसी सर्वेश पटेल ने गोली मारकर कर दी।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने सर्वेश पटेल को मौके से गिरफ्तार कर लिया, उसके पास से दो अवैध तमंचे बरामद हुए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave feedback about this

  • Service