January 1, 2026
National

सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी का राष्ट्र के नाम संदेश, सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और ‘विकसित भारत’ के संकल्प को दोहराया

Army Chief Upendra Dwivedi’s message to the nation reiterates the resolve for security, self-reliance and a ‘developed India’

भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने नए साल के मौके पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कामना की कि नव वर्ष सभी देशवासियों के जीवन में सुख, उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए।

भारतीय सेना ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से जनरल उपेंद्र द्विवेदी का संदेश शेयर किया। राष्ट्र के नाम अपने मैसेज में सेना प्रमुख ने लिखा, “नव वर्ष 2026 के शुभ अवसर पर मैं भारतीय सेना की ओर से समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। भारतीय सेना राष्ट्र की सुरक्षा पूर्ण सतर्कता और दृढ़ संकल्प के साथ सुनिश्चित कर रही है।”

उन्होंने लिखा, “गत वर्ष शत्रु के नापाक इरादों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत दृढ़ व निर्णायक कार्रवाई के जरिए करारा उत्तर दिया गया और यह अभियान आज भी निरंतर जारी है। सीमाओं पर सतर्कता के साथ-साथ, देश के भीतर आपदाओं के समय त्वरित सहायता व राष्ट्र-निर्माण से जुड़े प्रयासों के माध्यम से सेना ने राष्ट्रीय प्रगति में अपनी अहम भूमिका निभाई है।”

जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अपने संदेश में कहा, “भारतीय सेना परिवर्तन के दशक से गुजर रही है, जहां संयुक्तता, आत्मनिर्भरता और नवाचार हमारी सामरिक शक्ति के मूल स्तंभ हैं। स्वदेशी तकनीकों के प्रभावी उपयोग, नए विचारों और निरंतर सुधारों के माध्यम से हम सेना को अधिक सक्षम व भविष्य के लिए तैयार बना रहे हैं। नेटवर्किंग और डेटा-केंद्रितता इस परिवर्तन को नई गति प्रदान कर रही हैं।”

उन्होंने प्रत्येक नागरिक के योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया। सेना प्रमुख ने कहा, “आपका विश्वास, सहयोग और एकजुटता हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भारतीय सेना सुरक्षा और राष्ट्र-निर्माण में अपना योगदान निरंतर देती रहेगी। जय हिंद।”

वहीं, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नए साल के अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “जैसे ही हम 2026 का स्वागत करते हैं, यह साल भारत के सामूहिक संकल्प को और गहरा करे व राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को नया करे।”

उन्होंने अपील की कि हमारे शाश्वत सभ्यतागत मूल्यों से प्रेरित होकर और इनोवेशन, आत्मनिर्भरता और एकता से प्रेरित होकर, आइए हम सब मिलकर भारत की सुरक्षा, समृद्धि और वैश्विक स्थिति को मजबूत करने के लिए काम करें। इसके साथ ही रक्षा मंत्री ने कहा, “प्रगति, सद्भाव और अटूट राष्ट्रीय गौरव से भरे साल के लिए सभी को शुभकामनाएं।”

Leave feedback about this

  • Service