January 31, 2025
Entertainment

‘कन्नप्पा’ में शूटिंग एक्सपीरियंस को लेकर बोले अर्पित रांका, ‘जैसा सोचा था, वैसा ही हुआ’

Arpit Ranka said about the shooting experience in ‘Kannaappa’, ‘It happened as I thought’

मुंबई, 25 जून । एक्टर अर्पित रांका अपकमिंग फैंटेसी फिल्म ‘कन्नप्पा’ में खलनायक कालमुख का किरदार निभाते नजर आएंगे। उन्होंने फिल्म में रोल मिलने पर अपनी खुशी जाहिर की और सुबह-सुबह शूटिंग के एक्सपीरियंस को शेयर किया।

फिल्म का हिस्सा बनना उनके लिए सपने के सच होने जैसा है।

अर्पित ने कहा, “मैं बहुत खुश था। कभी-कभी हम खुशी के चलते सो नहीं पाते, तो कभी टेंशन के कारण। लेकिन पहली बार मैंने एक्सपीरियंस किया कि खुशी आपको जगाए भी रख सकती है।”

एक्टर ने आगे बताया, “पूरी रात मैं शूटिंग करने के लिए बहुत एक्साइटेड था। हमने सुबह 7 बजे शूटिंग की। शूटिंग बहुत अच्छी रही, जैसा कि सोचा गया था। यह शानदार था। इस फिल्म में कई सुपरस्टार हैं। चाहे वह प्रभास हों, मोहनलाल हों, अक्षय कुमार हों या आर. सरथ कुमार, इस फिल्म में कई प्रमुख कलाकार हैं। मैं ज्यादा कुछ शेयर नहीं कर सकता। यह फिल्म ऐसी है, जिसे मैं जिंदगी भर नहीं भूल सकता।”

अर्पित ने कहा कि हर एक्टर फिल्म में एक अच्छी भूमिका निभाने का सपना देखता है।

उन्होंने कहा, “मेरे लिए तीन साल के ब्रेक के बाद, एक ड्रीम कास्ट वाली फिल्म का हिस्सा बनना सपने के सच होने जैसा है। ऐसी फिल्म में रोल मिलना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। मेरा किरदार कालमुख, जैसा कि आपने ‘कन्नप्पा’ के टीजर में देखा होगा, नेगेटिव है।”

अब आप किस तरह के रोल के तलाश में हैं?

एक्टर ने कहा, “एक एक्टर के तौर पर मैंने इन 20 सालों में सीखा है कि हम चाहे जितना भी प्लान बना लें, हमारे भाग्य में जो लिखा है, वह होकर ही रहेगा। इस मामले में मैं भाग्य पर विश्वास करता हूं। हर एक्टर कड़ी मेहनत करता है, हर एक्टर एक अच्छा रोल पाना चाहता है, लेकिन कुछ इसे हासिल कर लेते हैं जबकि कुछ नहीं कर पाते। इसलिए, सही समय और भाग्य हमेशा जरुरी होते हैं। मेरी राय में, सिर्फ सोचने से चीजें नहीं होतीं, कभी-कभी ये अपने आप भी आपके पास आ जाता है।”

मुकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मोहन बाबू, ब्रह्मानंदम, मधु और ऐश्वर्या भास्करन के साथ विष्णु मांचू लीड रोल में हैं।

फिल्म ‘कनप्पा’ अगले साल की शुरुआत में रिलीज होने वाली है।

Leave feedback about this

  • Service