November 3, 2025
National

महिला सुरक्षा वाले बयान पर अरुण साव का पलटवार, प्रियंका गांधी 20 साल पहले के जंगलराज को न भूलें

Arun Sao retorts to Priyanka Gandhi’s statement on women’s safety, says Priyanka Gandhi should not forget the jungle raj of 20 years ago

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने महिला सुरक्षा वाले बयान को लेकर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार विकास के पथ पर दौड़ रहा है और प्रियंका गांधी को सवाल उठाने से पहले 20 साल पहले के जंगलराज अपहरण और फिरौती की घटनाओं को नहीं भूलना चाहिए।

पटना में आईएएनएस से बातचीत के दौरान अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को कोई भी बयान देने से पहले बिहार में कांग्रेस की मौजूदा स्थिति देखनी चाहिए और उन्हें यह भी याद रखना चाहिए कि 20 साल पहले जब राजद-कांग्रेस की सरकार थी, तब बिहार कैसा था। उस समय अपहरण, फिरौती और तमाम तरह के अपराध होते थे, लेकिन आज बिहार बदल रहा है और आगे बढ़ चुका है।

बिहार में एनडीए की स्थिति का जिक्र करते हुए छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार में एनडीए की लहर चल रही है। लोगों में एनडीए के प्रति विश्वास है और वह एनडीए की चुनावी सभाओं में देखने को मिल रहा है। पीएम मोदी की कल्याणकारी योजनाएं लोगों तक सीधे पहुंची हैं।

पटना में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर अरुण साव ने कहा कि जिस तरह से रविवार को प्रधानमंत्री मोदी की रैलियां हुईं और पटना के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी, उससे साफ जाहिर है कि एनडीए की सरकार भारी बहुमत से बनने जा रही है। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवार आमने-सामने हैं।

महागठबंधन की ओर से जहां सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव अगली सरकार बनाने के दावा कर रहे हैं, तो वहीं एनडीए सत्ता में वापसी करने का दम भर रही है। दो चरण में मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 14 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा।

Leave feedback about this

  • Service