September 25, 2024
National

अरविंद केजरीवाल ने हर‍ियाणा में ‘आप’ उम्मीदवार हरपिंदर सिंह के पक्ष में किया चुनाव प्रचार

नई दिल्ली, 25 सितंबर । दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार सिरसा के रानिया पहुंचे। उन्होंने ‘आप’ उम्मीदवार हरपिंदर सिंह के पक्ष में एक रोड शो किया। इसमें बड़ी संख्‍या में लोग शाम‍िल हुए। इस दौरान केजरीवाल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में ‘आप’ की जीत का दावा करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा।

पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है। दोनों ही राज्यों में आम आदमी पार्टी ने अभूतपूर्व विकास किया है। दिल्ली और पंजाब में लोगों के हितों को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने जो योजनाएं लागू की हैं, उससे हर वर्ग के व्यक्ति को लाभ हो रहा है।”

उन्होंने कहा, “दिल्ली और पंजाब में बेहतर शिक्षा बेहतर स्वास्थ्य है और पानी बिजली की अबाध‍ित सुविधा प्रदान की हुई है। इसकी बदौलत दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी का डंका बज रहा है। दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर आम आदमी पार्टी हरियाणा में भी विकास कार्य कराना चाहती है।”

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र की सरकार उनको स्वतंत्र रूप से काम करने से लगातार रोक रही थी और उन्हें झूठे केसों में फंसाया गया है।

उन्होंने कहा कि मैं किसी सरकार के आगे नहीं झुकूंगा और पंजाब व दिल्ली की लोगों की सेवा करता रहूंगा।

अरविंद केजरीवाल ने जेल में आपबीती का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार के आदेश के बाद उन्हें जेल में भी काफी प्रताड़ित किया गया और उन्हें ट्रीटमेंट से भी वंचित रखा गया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कुछ भी कर सकती है, लेकिन दिल्ली और पंजाब की जनता का उन्हें आशीर्वाद है।

Leave feedback about this

  • Service