N1Live National अरविंद केजरीवाल ने बहुत बड़ा पाप किया, इसकी सजा उन्हें मिलेगी : दुष्यंत गौतम
National

अरविंद केजरीवाल ने बहुत बड़ा पाप किया, इसकी सजा उन्हें मिलेगी : दुष्यंत गौतम

Arvind Kejriwal committed a big sin, he will be punished for it: Dushyant Gautam

नई दिल्ली, 14 सितंबर । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। केजरीवाल की जमानत पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “उनके जमानत पर छूटने से आम आदमी पार्टी की कौन सी जीत हो गई है।”

भाजपा महासचिव दुष्यंत गौतम ने आईएएनएस से खास बातचीत में अरविंद केजरीवाल की जमानत का जिक्र करते हुए कहा, “जमानत पर छूटने से कौन सी जीत हो जाती है। अगर आप देखेंगे तो लालू प्रसाद यादव भी जमानत पर चार बार छूटकर आए हैं। लेकिन, उसके बाद भी उन्हें जेल में ही रहना पड़ा। केजरीवाल को जमानत किस कंडीशन में मिली है, यह बात सभी जानते हैं। वह विधानसभा और सचिवालय नहीं जा सकते। वह मंत्रिमंडल की बैठक भी नहीं बुला सकते। यही नहीं, वह कोई रैली भी नहीं कर सकते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “केजरीवाल को 10 लाख के मुचलके पर जमानत मिली है। एक क्रिमिनल को ही इतनी कंडीशन पर ही छोड़ा जाता है। इसके बावजूद वह खुद को बेगुनाह बताने की कोशिश कर रहे हैं। वह जमानत पर छूटे हैं, उन्होंने एक बच्चे के हाथ में एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री देने का काम किया है। हम जिस देश में संस्कृति और गरिमा को बढ़ाने का काम करते हैं, कोई भी पर्व हो शराब के ठेकों को बंद रखा जाता था। लेकिन, उन्होंने ठेकों की टाइमिंग को बढ़ाया और शराब खरीदने के लिए उम्र सीमा को भी कम करने का काम किया। मुझे लगता है कि यह बहुत बड़ा पाप है और इसकी सजा उन्हें मिलेगी।”

महासचिव दुष्यंत गौतम ने पीएम मोदी के जम्मू-कश्मीर के दौरे को लेकर आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर में चुनाव है और देश के प्रधानमंत्री वहां जाकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इससे साफ जाहिर है कि वह यह बताना चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर भारत का महत्वपूर्ण अंग था और हमेशा रहेगा।”

उन्होंने आगे कहा, “हमने जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त कराया। जिन बच्चों के हाथ में पत्थर होते थे, उन्हें लैपटॉप देने का काम किया है। लाल चौक पर भारत का तिरंगा शान से फहरा रहा है, पहले वहां पाकिस्तान का झंडा फहराया जाता था। लेकिन, वहां लोकतंत्र की बहाली होने के बाद पूर्व में हुए चुनाव में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विधानसभा चुनाव के लिए भी जनता उत्साहित है, इसलिए जनता जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनाना चाहती है।”

भाजपा नेता ने कहा, “कुछ लोग कश्मीर की जनता के मन में आतंकवाद फैलाना चाहते हैं, इसलिए पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को जो समर्थन मिल रहा है। उनकी घबराहट साफ दिखाई दे रही है। कुछ लोग साल 2014 से पहले प्रधानमंत्री हाउस में जाकर बिरयानी खाने जाते थे। आज वह सभी जेल में है। कुछ लोग थे, जो ढूंढ-ढूंढकर कॉलेज और स्कूलों को जलाते थे और हिंदुओं को मारने का काम करते थे। आज वह सभी लोग किसी भी तरह की घटनाओं को अंजाम नहीं दे पा रहे हैं। मैं अपनी सेना को सलाम करता हूं।”

Exit mobile version