January 19, 2025
National

अरविंद केजरीवाल ने सफाई कर्मचारियों को दी बधाई, कहा – 18 साल में पहली बार समय से पहले आई सैलरी

Arvind Kejriwal congratulated the sanitation workers, said – for the first time in 18 years, salary came before time.

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नगर निगम के सभी सफाई कर्मियों को बधाई देते हुए उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बीते 18 सालों में यह पहली बार हो रहा है कि जब समय से पहले उनकी सैलरी और बोनस भी सफाई कर्मियों को मिल गया है।

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया के जरिए अपना संदेश भी दिया। उन्होंने लिखा, “दिल्ली नगर निगम के सभी सफाई कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई। 18 साल में पहली बार ऐसा हो रहा है कि उनकी तनख्वाह महीना खत्म होने से पहले ही मिल रही है। पहले 7-8 महीने तक उनकी तनख्वाह रुकी रहती थी। लेकिन, अब वक्त से पहले मिलती है। इस बार दीपावली के अवसर पर एमसीडी ने महीना खत्म होने से पहले ही सभी सफाई कर्मियों को उनकी तनख्वाह और साथ में दीपावली बोनस भी भेज दिया है, ताकि सभी अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी दीपावली मना सकें। मैं सभी सफाई कर्मियों और उनके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं।”

गौरतलब है कि आने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी के नेता पूरी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पदयात्रा कर आम जनता के बीच पहुंच रहे हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली वालों के लिए किए जा रहे प्रयासों का भी लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल ने जनता के बीच पहुंचकर केंद्र सरकार और भाजपा द्वारा दिल्ली वालों के लिए किया जा रहे कामों को रोके जाने की बात कही थी। अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के तमाम नेता लगातार आरोप लगा रहे हैं कि दिल्ली वालों के काम को रोका जा रहा है।

Leave feedback about this

  • Service