N1Live National अरविंद केजरीवाल एक्सपोज हो चुके हैं, वह भ्रष्टाचार में शामिल रहे हैं : देवेंद्र यादव
National

अरविंद केजरीवाल एक्सपोज हो चुके हैं, वह भ्रष्टाचार में शामिल रहे हैं : देवेंद्र यादव

Arvind Kejriwal has been exposed, he has been involved in corruption: Devendra Yadav

नई दिल्ली, 22 सितंबर । दिल्ली के जंतर-मंतर पर रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने ‘जनता की अदालत’ नाम से एक सभा का आयोजन किया। इस सभा का मकसद अरविंद केजरीवाल को जनता के सामने पेश करना था। आप के इस सभा पर निशाना साधते हुए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कई गंभीर आरोप लगाए।

देवेंद्र यादव ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि 11 साल बाद ही सही, अरविंद केजरीवाल को जनता की याद आई। आज केजरीवाल ने जनता की अदालत लगाने का ढोंग किया है। यह वही केजरीवाल हैं जो कहते थे कि हम भ्रष्टाचार खत्म कर देंगे और लोकपाल बिल लेकर आएंगे। वह बिजली और पानी के मुद्दों पर भी वादे करते थे, लेकिन आज उनकी सरकार और मंत्रिमंडल भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि यह वही केजरीवाल हैं, जिन्होंने कोर्ट में जाकर शीला दीक्षित से माफी मांगी थी। आज उनकी पोल जनता के सामने खुल चुकी है। उनके इस तरह के ड्रामे से जनता पर कोई असर नहीं होने वाला।

अरविंद केजरीवाल ने अपनी सभा में अन्ना आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि जब मैंने अन्ना आंदोलन शुरू किया, तब केंद्र में एक अहंकारी सरकार थी। लेकिन जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया और मैं चुनाव जीतकर आया। इस पर देवेंद्र यादव ने कहा कि जनता ने आपको तीन बार मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन आपने अपने वादों से मुकरते रहे और यू-टर्न लेते रहे।

उन्होंने कहा कि आपने सीएम पद से मजबूरी में इस्तीफा दिया है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने आपको ऑफिस जाने से रोका है, फाइल साइन करने से रोका है। यह जनता का फैसला नहीं, कोर्ट का फैसला है। यानी, कहीं ना कहीं सुप्रीम कोर्ट ने यह माना है कि आप भ्रष्टाचार में शामिल रहे हैं। यही वजह है कि कोर्ट ने आप पर इस तरह की पाबंदी लगाई है। देवेंद्र यादव ने आगे कहा कि अब दिल्ली की जनता आपको पहचान चुकी है। आपने दिल्ली की जनता को धोखा देने का काम किया है, आप एक्सपोज हो चुके हैं। आने वाले समय में आपको इसका परिणाम भुगतना होगा।

Exit mobile version