N1Live National पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के निधन पर अश्विनी चौबे हुए भावुक
National

पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के निधन पर अश्विनी चौबे हुए भावुक

Ashwini Chaubey becomes emotional on the demise of former Deputy CM Sushil Kumar Modi.

पटना, 14 मई । बीजेपी के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे ने बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपना भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है।

वीडियो में अश्विनी चौबे यह कहते हुए सुने और देखे जा सकते हैं कि वो (दिवंगत सुशील कुमार मोदी) एक अध्ययनशील व्यक्ति थे। वो हमेशा ही पुस्तकें पढ़ा करते थे। उन्हें अध्ययन करना बहुत अच्छा लगता था।

उन्होंने कहा, “सुशील जी मेरे मित्र ही नहीं, बल्कि मेरे भाई के समान थे। मैंने आज अपने एक ऐसे भाई को खोया है, जिसकी शब्दों में व्याख्या नहीं की जा सकती। सुशील मोदी जी मुझे हर विषम परिस्थितियों में सलाह देते थे। मैं कभी सोच भी नहीं सकता था कि मुझे ऐसा दिन देखना पड़ेगा। सुशील मोदी जी में विनम्रता कूट-कूट कर भरी थी। अगर कभी गुस्सा भी करते, तो कहते कि मुझे लगता है कि मैंने उस आदमी को डांट दिया। वो कहते थे कि मैंने उनकी आदत ठीक करने के लिए उन्हें डांटा है।“

उन्होंने आगे कहा, “उनके मन में पार्टी के लिए एक समर्पण भाव था। आप कह सकते हैं कि वो एक तरह से कंप्यूटर थे। मुझे अच्छे से याद है कि जब एक दफा उन्होंने कंप्यूटर संस्थान शुरू किया था, तो उन्होंने उन सभी तकनीकी विधियों को सीखा भी था। उन्हें सब कुछ अच्छे से याद हो चुका था। कंप्यूटर का एक-एक डाटा उन्हें याद रहता था। मैं कह सकता हूं कि राजनीति में ऐसे प्रखर नेता का मिलना मुश्किल है।“

लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का सोमवार रात निधन हो गया। वो एम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती थे। उनके निधन पर पीएम मोदी सहित भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं ने शोक व्यक्त किया। बीते दिनों सुशील कुमार मोदी ने खुद सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी सार्वजनिक की थी।

Exit mobile version