October 10, 2024
National

स्क्रैप माफिया रवि नागर उर्फ रवि काना की लगभग 100 करोड़ रूपये की संपत्ति सील

ग्रेटर नोएडा, 4  जनवरी । सरिया और स्क्रैप माफिया रवि काना की संपत्तियों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की कार्रवाई में रवि काना की लगभग 100 करोड़ रुपये की संपत्ति अब तक सील की गई है।

पुलिस ने श्रीकृष्णा स्टीम और एक अन्य फैक्ट्री प्राइम प्रोसेसिंग टूल्स प्राइवेट लिमिटेड पर दबिश दी। फैक्ट्री में मिले स्क्रैप लदे 2 ट्रक, 20 ट्रक खाली, 2 ट्रैक्टर, 3 बाइक, 10 कम्प्यूटर, प्रिंटर समेत अन्य सामान को सील किया गया। सील स्क्रैप और अन्य सामान की अनुमानित कीमत लगभग 100 करोड़ रूपये है।

बता दें कि अभी तक गैंगरेप मामले में रवि काना के चार साथी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। रवि की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक बीटा दो और इकोटेक एक कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की पूरी रात रवि के ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिश दी।

स्क्रैप माफिया रवि नागर उर्फ रवि काना के अलावा 16 अभियुक्तों के विरूद्ध थाना बीटा-2 ने गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज किया है। जिसमें कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी की कोशिश तेज है।

Leave feedback about this

  • Service