December 26, 2024
Haryana

अटल ब‍िहारी वाजपेयी ने वर्षों पहले रख दी थी पार्टी की विचारधारा की नींव : प्रताप राज जाधव

Atal Bihari Vajpayee had laid the foundation of the party’s ideology years ago: Pratap Raj Jadhav

नई दिल्ली, 25 दिसंबर । आज पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री अटल ब‍िहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती मना रहा है। इस मौके पर सभी समाज के लोगों के साथ सभी राजनीत‍िक दलों के नेता भी उन्हें याद कर रहे हैं।

इस मौके पर उनके विचारों को याद करते हुए प्रताप राज जाधव ( केंद्रीय राज्य मंत्री शिवसेना) ने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की 100 वीं जयंती पर उन्‍हें नमन करने के लिए मैं शिवसेना की ओर से यहां आया था। अटल बिहारी वाजपेयी व बाला साहब ठाकरे ने ही एनडीए की नींव रखी थी। उसी एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम देश के पीएम बने हैं। पार्टी की विचारधारा की नींव अटल जी ने वर्षों पहले रख दी थी।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नोटिस पर प्रतिक्रिया देने वाले बयान पर प्रताप राज जाधव ने कहा, कांग्रेस की विचारधारा लोगों को बांटकर उनके वोट लेने की रही रही है, आज हम देखते हैं कि कांग्रेस के नेता समाज में एक दूसरे के बीच दूरियां बनाने का काम करते हैं। लेक‍िन इससे एनडीए को कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा, वह मजबूत है।

वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अटल जी के लिए ल‍िखे लेख पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद पूनम महाजन ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो लेख लिखा है वह लेख सिर्फ आप और मैं नहीं तो पूरे देश में और युवाओं काे पढ़ना चाहिए। अटल जी अपने उसूलों, अपने विचारों पर इस देश के लिए अटल खड़े रहे और मैं 1996, 1998, 1999 और 2004 में खुद दिल्ली में थी। हार के बाद भी मैंने उन्‍हें बहुत करीब से देखा हुआ है। पार्टी की बैठक में चर्चा होती थी कि हमें उसी अटल इरादे के साथ चलना है, ज‍िस इरादे और विचारधारा को लेकर हम आगे बढ़ रहे थे।

उद्धव शिवसेना के नेता संजय राउत की अटल बिहारी वाजपेयी पर की गई बयानबाजी पर पूनम महाजन ने कहा, ” संजय जी भी किसी बहुत बड़े नेता के भक्त हैं, लेकिन वह नेता उनकी पार्टी में नहीं है। अटल जी के बारे में सोच समझकर बोलना चाह‍िए, क्योंकि उनका व्यक्तित्व व‍िराट है, वह भारत के सपूत हैं।”

Leave feedback about this

  • Service