December 14, 2024
Uttar Pradesh

लखनऊ के 1090 चौराहों पर ‘अटल रन महोत्सव’ का आयोजन

‘Atal Run Mahotsav’ organized at 1090 intersections of Lucknow

लखनऊ, 14 दिसंबर । लखनऊ में अटल रन महोत्सव का आयोजन हुआ। यहां के 1090 चौराहों पर आयोजित इस खेल महोत्सव में तमाम छात्रों ने भाग लिया।

स्टार महिला धावक एवं ओलंपियन सुधा सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद थीं। उन्होंने आईएएनएस को बताया, “बहुत अच्छे से अटल रन का आयोजन हो रहा है। इससे पहले अयोध्या में ‘रन फॉर राम’ भी आयोजित हुआ था। हम चाहते हैं कि छोटे-छोटे जगहों से बाहर निकलकर बच्चे इसमें भाग लें। ऐसे कार्यक्रम में भाग लेने वाले एथलीट एशियन गेम्स तक आएं और ओलंपिक से भी मेडल लेकर आएं।”

उन्होंने बताया, “जब हम लोग पहले रन करते थे तो 2 अक्टूबर और 15 अगस्त का इंतजार करना होता था, लेकिन अब ऐसा मौका मिल रहा है। पढ़ाई के साथ-साथ रन बहुत जरूरी है। बच्चों को इससे पीछे नहीं होना चाहिए। बच्चों से आग्रह है कि जो भी सुविधाएं मिल रही हैं, वो उनका फायदा उठाएं। हम सभी उनकी मदद के लिए तैयार हैं।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे एवं भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए अटल रन महोत्सव का आयोजन किया गया। लखनऊ के अलावा अन्य जिलों में भी इसका आयोजन हो रहा है। भारत-नेपाल सीमा पर भी दोनों देशों के संबंधों को और अच्छा करने के लिए इसका आयोजन किया जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा, “सशक्त भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए युवा इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।”

बता दें कि क्रीड़ा भारती का लखनऊ खेल महोत्सव सीजन-2 की शुरुआत अटल रन के साथ हुई। अब जोनल प्रतियोगिताएं शुरू होंगी और फाइनल मुकाबले 23 और 24 दिसंबर के बीच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले जाएंगे। लखनऊ के 1090 चौराहों पर आयोजित हुए इस कार्यक्रम में हजारों प्रतिभागी मौजूद रहे।

Leave feedback about this

  • Service