N1Live National ‘आस्था पर हमला न्यायसंगत नहीं’, नीरज कुमार ने ममता बनर्जी को दिया जवाब
National

‘आस्था पर हमला न्यायसंगत नहीं’, नीरज कुमार ने ममता बनर्जी को दिया जवाब

'Attack on faith is not justified', Neeraj Kumar replied to Mamata Banerjee

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के महाकुंभ को ‘मृत्युकुंभ’ कहे जाने पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता और बिहार विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। नीरज कुमार ने सीएम ममता के इस बयान को आस्था पर सीधा हमला बताते हुए कहा कि इस तरह के बयान का असर है कि इंडी गठबंधन राजनीतिक मृत्यु के आगोश में डूब गया है।

नीरज कुमार ने बुधवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन के घटक दल की ममता बनर्जी, जो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं, ने महाकुंभ के बारे में जिस प्रकार की टिप्पणी की है कि यह ‘मृत्यु कुंभ’ है, तो मुझे लगता है कि यही कारण है कि इंडी गठबंधन राजनीतिक मृत्यु के आगोश में डूब गया है। इस प्रकार की भाषा कोई राज्य का मुख्यमंत्री बोलेगा, यह आस्था का सवाल है, ठीक है कि व्यवस्थागत कुछ परेशानी हुई, इसकी आलोचना आप करिए, लेकिन आस्था पर हमला करना कहीं से न्याय संगत नहीं है।

नीरज कुमार ने आगे कहा कि लगता है कि इस देश के संविधान की मूल प्रस्तावना से ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को मतभेद हो गया है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ के आयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए महाकुंभ को “मृत्युकुंभ” की संज्ञा दी थी, जिसको लेकर बवाल देखने को मिल रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया था कि इस धार्मिक आयोजन में वीवीआईपी को विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं, जबकि गरीब और सामान्य श्रद्धालु इन सुविधाओं से वंचित हैं। उनके इस बयान पर संत समाज और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

Exit mobile version