N1Live National पाकिस्तान से भारत में ड्रग्स भेजने की कोशिश नाकाम, बीएसएफ ने ड्रोन को फायरिंग कर खदेड़ा
National

पाकिस्तान से भारत में ड्रग्स भेजने की कोशिश नाकाम, बीएसएफ ने ड्रोन को फायरिंग कर खदेड़ा

Attempt to send drugs from Pakistan to India failed, BSF chased away the drone by firing

अनूपगढ़, 15 जून । पाकिस्तान की नापाक हरकत एक बार फिर सामने आई है। राजस्थान बॉर्डर स्थित अनूपगढ़ जिले में शुक्रवार रात दो जगहों पर पाकिस्तानी ड्रोन की मूवमेंट देखने को मिली। ड्रोन की मूवमेंट के बाद बीएसएफ के मुस्तैद जवानों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए ड्रोन पर करीब 25 राउंड फायरिंग कर उसे खदेड़ा।

पाकिस्तान की ओर से यह मूवमेंट गांव 13 के कैलाश पोस्ट और समेजा कोठी के पास देखने को मिली। जानकारी के अनुसार, ये हरकत रात दो से तीन बजे की बताई जा रही है। ड्रोन को खदेड़ने के बाद बीएसएफ के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया।

सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार, कैलाश पोस्ट के पास सर्च ऑपरेशन के दौरान हेरोइन के दो पैकेट बरामद किए गए हैं। बरामद हेरोइन का वजन करीब छह किलो बताया जा रहा है। बीएसएफ से साथ-साथ पुलिस भी सर्च ऑपरेशन चला रही है। इसी कड़ी में पुलिस की ओर से भी नाकेबंदी की गई है।

इसके अलावा बीएसएफ ने समेजा कोठी इलाके से भी हेरोइन के पैकेट बरामद किए हैं। हालांकि, फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि बरामद हेरोइन की मात्रा कितनी है।

आपको बताते चलें, पाकिस्तान की सीमा से सटे बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से इस तरह की हरकतें पहली बार नहीं हुई है। आए दिन बॉर्डर पर इस तरह की हरकतें देखने को मिलती हैं। पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए राजस्थान में हेरोइन की सप्लाई की कोशिश की जाती है। बीएसएफ ने इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान को अपने मंसूबों में नाकाम करते हुए कई तस्करों को पकड़ा है।

Exit mobile version