प्रयागराज, 20 मार्च । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित मेजा थाना क्षेत्र के हरगढ़ गांव में भाभी से झगड़ा होने पर आक्रोशित महिला ने अपने भाई के दो बेटों को मौत के घाट उतार दिया। महिला मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है।
डीसीपी यमुना नगर श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने बताया कि प्रयागराज के थाना मेजा स्थित हरगढ़ में दो बच्चों की मौत की सूचना मिली है। घर वालों ने बताया कि इनकी बुआ जो कि अर्ध-विक्षिप्त है, उसने पटरे से मारकर अपने दो भतीजों की हत्या कर दी है। मौके से बुआ भाग गई है। एफआईआर पंजीकृत की जा रही है। मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।