February 2, 2025
National

महिला के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास करने वाला ऑटो चालक मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार

Auto driver who tried to molest and rape woman arrested in encounter

नोएडा, 24 अगस्त । नोएडा पुलिस ने बीती देर रात मुठभेड़ में एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है। ऑटो चालक पर आरोप है कि महिला सवारी को अपनी ऑटो में बिठाकर उन्हें सुनसान जगह ले जाकर उनके साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने का प्रयास करता था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना फेस 2 नोएडा पुलिस ने महिला सवारी को ऑटो में बैठा कर सुनसान स्थान पर ले जाकर छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक आटो, 1 तमंचा .315 बोर, नाल में फंसा 1 खोखा कारतूस 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है।

पुलिस ने बताया है कि थाना फेस 2 नोएडा पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कुलेसरा की तरफ से आ रहे ऑटो को रुकने का इशारा किया गया जो नहीं रुका। उसके बाद पुलिस ने ऑटो चालक का पीछा किया। ऑटो चालक मेन रोड से फूल मंडी सर्विस रोड से भागने लगा। आगे मोड़ पर ऑटो पुलिया से टकराकर रुक गया। तभी ऑटो चालक ने बाहर आकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगा।

पुलिस ने उसका पीछा शुरू किया और जवाबी कार्यवाही कर दी। जिसमें बदमाश कुलदीप उर्फ सोनू पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि अभियुक्त कुलदीप उर्फ सोनू ने महिला सवारी को ऑटो में बैठा कर सुनसान स्थान पर ले जाकर छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास किया था।कुलदीप उर्फ सोनू कन्नौज का रहने वाला है और अभी फिलहाल वह सुतियाना थाना इकोटेक तृतीय में रह रहा था।

Leave feedback about this

  • Service