N1Live National लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में यूपी की 13 सीटों पर 6 बजे तक औसत 58.09 प्रतिशत मतदान
National

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में यूपी की 13 सीटों पर 6 बजे तक औसत 58.09 प्रतिशत मतदान

Average 58.09 percent voting till 6 pm on 13 seats of UP in the fourth phase of Lok Sabha elections.

लखनऊ, 14 मई । उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 13 सीटों के लिए मतदान सोमवार की शाम 6 बजे खत्म हो गया। इस चरण में 130 प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 6 बजे तक औसतन 58.09 प्रतिशत मतदान हुआ।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में प्रदेश के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों – शाहजहंपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच के साथ ही ददरौल विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

उन्होंने बताया कि चौथे चरण की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत में कुछ बदलाव संभव है, जिसे वोटर टर्नआउट ऐप पर देखा जा सकता है। सबसे ज्यादा मतदान खीरी में 64.73 प्रतिशत और सबसे कम मतदान कानपुर में 53.06 प्रतिशत हुआ है। इसके अलावा धौरहरा में 64.45, सीतापुर में 61.91, कन्नौज में 61, शाहजहांपुर में 53.24, उन्नाव में 55.44, मिश्रिख में 55.79, इटावा में 56.38, बहराइच में 57.45, अकबरपुर में 57.66 और ददरौल विधानसभा उपचुनाव में 53.31 प्रतिशत मतदान हुआ।

उन्होंने बताया कि 2019 में इन 13 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 58.75 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार इन 13 में से 5-6 लोकसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पिछली बार की तुलना में मतदान प्रतिशत बढ़ा है। कुल 14,126 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की गई, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया गया। इसके अलावा 5,420 मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी की गई। 35,045 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया। 85 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं से पोस्टल बैलेट के जरिए उनके घर पर जाकर मतदान कराया गया।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा कुल 34,189 सेवा मतदाताओं को भी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से (ईटीपीबीएस) पोस्टल बैलेट का प्रेषण किया गया। कुल 15,979 कार्मिकों को ईडीसी जारी किया गया है। चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और किसी प्रकार की अप्रिय घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

Exit mobile version