N1Live National अयोध्या मामला : अपने पिता से भी चार कदम आगे निकल गए अखिलेश : बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी
National

अयोध्या मामला : अपने पिता से भी चार कदम आगे निकल गए अखिलेश : बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी

Ayodhya case: Akhilesh has gone four steps ahead of his father: BJP spokesperson Rakesh Tripathi

अयोध्या, 6 अगस्त । अयोध्या रेप मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव तो अपने पिता से चार कदम आगे निकल गए हैं। मुलायम सिंह यादव जी कहते थे कि लड़के हैं, लड़कों से गलती हो जाती है। वे रेप को गलती बताया करते थे, लेकिन अखिलेश यादव इस सामूहिक दुष्कर्म को षड्यंत्र बता रहे हैं।

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, “अखिलेश यादव का बयान गैर-जिम्मेदाराना है। 12 साल की मासूम बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। इस मामले में आरोपी मुसलमान है, इसलिए समाजवादी पार्टी इस मामले को मजहबी रूप देने का प्रयास कर रही है और सपा प्रमुख इसे षड्यंत्र बता रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “घिन आती है आपकी सोच पर। बेटी की पीड़ा सुनने के बजाय आप अपनी पार्टी के नेता का बचाव करने के लिए कितने निचले स्तर तक चले जाएंगे।”

बता दें कि अयोध्या में एक सपा नेता पर आरोप है कि उसने नाबालिग लड़की को नौकरी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया। उसने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया, तो उसे जान से मार दिया जाएगा। बीते दिनों जब उसके पेट में दर्द हुआ, तो डॉक्टर ने उसके गर्भवती होने की बात कही। इसके बाद पीड़िता ने अपने माता-पिता को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया।

इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले में सपा नेता का नाम सामने आने के बाद बीजेपी सपा पर हमलावर है। बीते दिनों इस मामले के संबंध में सपा सांसद अवधेश प्रसाद से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा था कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और बिना कुछ जानकारी के इस गंभीर विषय पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं कर सकता हूं।

बीजेपी का आरोप है कि सपा आरोपी को संरक्षण देने का प्रयास कर रही है, लेकिन हमारी सरकार आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित करेगा कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।

Exit mobile version