अयोध्या, 17 फरवरी । प्रयाग में महाकुंभ के चलते अयोध्या धाम स्टेशन में भी श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। इसके लिए रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने अपनी तैयारी से कुंभ के शुरुआती दौर से ही कर रखी है। इसके लिए 300 मैनपावर को लगाया गया है।
प्लेटफार्म भरने के बाद यात्रियों को प्रवेश नहीं दिया जाता है। आरपीएफ के एसएचओ यशवंत सिंह ने बताया कि अयोध्या धाम स्टेशन में तकरीबन आरपीएफ की 300 मैनपावर को लगाया गया है। यह कुंभ की शुरुआत से ही किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म में आवश्यकता से अधिक यात्रियों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। अगर प्लेटफॉर्म भर जा रहा है तो उसे होल्डिंग इलाके में रोक दिया जा रहा है। हमारे होल्डिंग एरिया में यात्रियों की सहायता के लिए बूथ बनाए गए हैं। वहां पर यात्रियों से इंटरेक्शन हो रहा है। कहां के यात्री ज्यादा हैं, उसी हिसाब से रेलवे प्रशासन से बात करके हम विशेष ट्रेन चला देते हैं।
यशवंत सिंह ने बताया कि डेढ़ लाख श्रद्धालुओं को रोज उनके गंतव्यों तक पहुंचाया जा रहा है। 10 से 15 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। तभी उस कारण संभव हुआ है। ज्ञात हो कि तीर्थराज प्रयाग में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। वहीं दूसरी ओर श्रीरामजन्मभूमि पर रामभक्तों का तांता लगा हुआ है। देश के अनेक राज्यों से प्रयागराज पहुंच रहे हैं।
इसके बाद श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या भी आ रहे हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के निरंतर आगमन से रेलवे ने अपनी तैयारी कर रखी है। रामलला के दर्शन के लिए रामनगरी में गणतंत्र दिवस के दिन से आस्था का जो ज्वार उमड़ा, वह रुकने का नाम नहीं ले रहा है। महाकुंभ में शामिल होकर आ रहे भक्त राम मंदिर व हनुमानगढ़ी जा रहे हैं। इस कारण इन्हीं दोनों स्थानों पर खूब भीड़ देखी जा रही है। मंदिर के पट से पहले ही भक्त बड़ी-बड़ी कतार में देखे जा रहे हैं।
Leave feedback about this