N1Live National बदलापुर के आरोपी को फांसी की सजा होनी चाहिए : रामदास आठवले
National

बदलापुर के आरोपी को फांसी की सजा होनी चाहिए : रामदास आठवले

Badlapur accused should be given death sentence: Ramdas Athawale

ठाणे, 24 अगस्त । केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले शुक्रवार को दिल्ली से वापस महाराष्ट्र पहुंचे। उन्होंने बदलापुर की घटना को “बेहद दुखद” बताते हुए कहा कि यह मानवता को शर्मसार करने वाली है। आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की सजा होनी चाहिए।

रामदास आठवले ने कहा कि बदलापुर की घटना अत्यंत गंभीर है और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। लड़कियों के शौचालय के लिए आया को रखना चाहिए था। इस घटना के लिए पूरा मैनेजमेंट जिम्मेदार है। इसलिए स्कूल प्रबंधन को बर्खास्त कर दिया गया है। पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद मिलनी चाहिए और आरोपी को फांसी की सजा होनी चाहिए।

उन्होंने कहा, “हम लोगों की भावना का आदर करते हैं। जो लोग इस घटना को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं उनके ऊपर आपराधिक धाराओं में केस दर्ज किए गए हैं। हम उन्हें हटाने पर विचार करेंगे। इस मामले पर महाराष्ट्र सरकार और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत हम सब बेहद गंभीर हैं। हमारी सरकार आरोपी को फांसी का सजा देना चाहती है ताकि कोई और व्यक्ति ऐसा घिनौना कृत्य न करे।”

गौरतलब है कि बदलापुर के एक स्कूल में दो बच्चियों के साथ रेप की घटना सामने आई थी। स्कूल के सफाई कर्मचारी पर दुष्कर्म का आरोप है। यौन उत्पीड़न की घटना 12 और 13 अगस्त की है। स्कूल के शौचालय के सफाई कर्मचारी अक्षय शिंदे ने कथित तौर पर बच्चियों का यौन उत्पीड़न किया था। घटना के सामने आने के बाद ठाणे में भारी विरोध-प्रदर्शन हुए।

बदलापुर के लोग सड़कों पर उतरते नजर आए। पूरे प्रदेश से मांग हो रही है कि आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए। इस मामले में जांच समिति ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों बच्चियों का हाइमन टूटा हुआ था। बताया जा रहा है कि पिछले 15 दिनों में दोनों बच्चियों के साथ कई बार यौन उत्पीड़न हुआ था।

Exit mobile version