N1Live National बजरंग दल और विहिप ने 25 परिवारों की कराई घर वापसी
National

बजरंग दल और विहिप ने 25 परिवारों की कराई घर वापसी

Bajrang Dal and VHP made 25 families return home

बागेश्वर, 7 दिसंबर  । बागेश्वर में 25 परिवारों ने गुरुवार को बजरंग दल और विहिप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सनातन धर्म को अपनाया। ये वो 25 परिवार हैं जिन्होंने कुछ सालों पहले कुछ कारणों से हिंदू धर्म छोड़कर दूसरा धर्म अपना लिया था। गायत्री मंत्र के जाप के साथ हिंदू धर्म में वापसी करने वाले लोग खुश नजर आए।

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने भैरवाष्टमी पर कपकोट प्रखंड के कालभैरव मंदिर पोलिंग में कार्यक्रम आयोजित किया। सुदर्शन वाहिनी संगठन के कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष कैलाश सिंह गढ़िया ने कहा कि सनातन धर्म सबसे बड़ा धर्म है। क्षेत्र के कुछ परिवारों के पूर्वजों ने किसी कारण से धर्म परिवर्तन कर लिया था। ऐसे परिवारों के 25 सदस्यों की हिंदू धर्म में विधि विधान से वापसी कराई गई। उन्होंने स्वेच्छा से घर वापसी की।

Exit mobile version