January 22, 2025
National

मालवा में बजरंग दल गीता जयंती पर निकालेगा शौर्य संचलन

Bajrang Dal will take out Shaurya Sanchalan on Geeta Jayanti in Malwa

इंदौर, 21 दिसंबर। मध्य प्रदेश के मालवा अंचल में गीता जयंती के मौके पर शुक्रवार 22 दिसंबर को बजरंग दल द्वारा शौर्य संचलन निकाला जाएगा। विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत के प्रांत मंत्री विनोद शर्मा ने बताया कि बजरंग दल द्वारा पूरे प्रांत में 22 दिसंबर को शौर्य संचलन निकाले जाएंगे।

छह दिसंबर 1992 के दिन हिन्दू पंचांग के अनुसार गीता जयंती थी, इसी दिन कलंक का ढांचा ढहा था, हिन्दू शौर्य का प्रकटीकरण हुआ था। इसी तिथि को बजरंग दल द्वारा प्रतिवर्ष शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है।

उन्होंने कहा, इस वर्ष गीता जयंती 22 दिसंबर को आ रही है, इसलिए पूरे प्रांत में शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में शौर्य संचलन के आयोजन किये जा रहे हैं। अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य भी हो रहा है, ठीक एक माह बाद ही 22 जनवरी के दिन श्री रामलला मंदिर में विराजित हो रहे हैं। इसलिए भी इस बार का शौर्य दिवस महत्वपूर्ण है।

प्रान्त मंत्री ने आगे कहा कि शौर्य संचलन में बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता बजरंग दल के गणवेश में उपस्थित होंगे। विभिन्न वक्ताओं द्वारा शौर्य संचलन के पूर्व शौर्य दिवस को लेकर अपनी बात कही जाएगी। उसके बाद कदमताल करते हुए कार्यकर्ताओं द्वारा नगरों में संचलन निकले जाएंगे।

Leave feedback about this

  • Service