हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के एक गांव के खेतों में मंगलवार को पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के प्रतीक चिह्न वाला एक विमान के आकार का गुब्बारा देखा गया, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
गगरेट उपमंडल के ब्रह्मपुर गांव में एक युवक ने गुब्बारा देखा। उसने ग्राम पंचायत प्रधान लकी शर्मा को इसकी सूचना दी, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर दौलतपुर चौकी प्रभारी रविपाल व कुलभूषण गुलेरिया मौके पर पहुंचे और गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया।
रविपाल ने बताया कि यह प्लास्टिक से बना एक हवाई जहाज के आकार का खिलौना गुब्बारा था और संभवतः हवा के साथ इस क्षेत्र में पहुंचा होगा। पुलिस ने बताया कि गुब्बारे के पास कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है।