January 23, 2025
National

बनभूलपुरा हिंसा मामला : अस्पताल में इलाज के दौरान एक और मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हुई

Banbhulpura violence case: Another death during treatment in hospital, death toll increases to 6

हल्द्वानी, 13 फरवरी । हल्द्वानी में हुई हिंसा में गोली लगने से घायल 50 वर्षीय मोहम्मद इसरार की मंगलवार को मौत हो गई। इसके बाद हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इनका सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

वहीं, कई अन्य घायलों का भी अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है। पुलिस ने इसरार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि हल्द्वानी हिंसा में 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिसमें लगभग 100 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। इसके अलावा घायलों में निगमकर्मी, कुछ मीडियाकर्मी और आम जनता भी शामिल हैं।

पुलिस का कहना है कि इसरार की मौत किसकी गोली लगने से हुई है, इसकी जानकारी अभी नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अन्य मौतों के कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक जांच जारी है।

Leave feedback about this

  • Service