N1Live National बनभूलपुरा हिंसा मामला : पुलिस ने 6 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार, 2 अवैध तमंचे, 6 जिंदा कारतूस और 2 खोखे भी किए बरामद
National

बनभूलपुरा हिंसा मामला : पुलिस ने 6 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार, 2 अवैध तमंचे, 6 जिंदा कारतूस और 2 खोखे भी किए बरामद

Banbhulpura violence case: Police arrested 6 miscreants, also recovered 2 illegal pistols, 6 live cartridges and 2 shells.

हल्द्वानी,14 फरवरी । हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा मामले में पुलिस दंगाइयों की धड़पकड़ लगातार कर रही है। पुलिस ने अभी तक 25 लोगों को हिरासत में लेकर उन्हें कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने उन्हें 4 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने मंगलवार भी और 6 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 2 अवैध तमंचे, 6 जिंदा कारतूस ओर 2 खोखे भी बरामद किए हैं। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी।

पुलिस ने अब तक कुल 36 आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा कल ही मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा की थी कि बनभूलपुरा में जिस जगह अवैध अतिक्रमण हटाया गया है, वहां पुलिस थाना खोला जाएगा और महज 24 घंटे में ही मलिक के बगीचे में पुलिस चौकी का संचालन शुरू किया गया। इस चौकी का उद्घाटन वनभूलपुरा हिंसा में घायल हुए महिला पुलिस कर्मी ने किया।

इस चौकी में 1 एसआई, 4 कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। इसके अलावा, पुलिस को सर्च अभियान में 41 हथियार भी बरामद हुए हैं। साथ ही कुछ नामजद फरार आरोपियों की प्रॉपर्टी को चिन्हित किया जा रहा है। वहीं नैनीताल जिले में हालात सामान्य हैं।

Exit mobile version