January 23, 2025
National

बनभूलपुरा हिंसा मामला : मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद की संपत्ति कुर्क

Banbhulpura violence case: Property of mastermind Abdul Malik and his son Abdul Moeed attached

हल्द्वानी, 17 फरवरी । हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के मामले में फरार चल रहे मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे पर पुलिस ने शिकंजा कसा शुरू कर दिया है। पुलिस ने शुक्रवार को अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। कुर्की के दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही।

पुलिस ने बताया कि बनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद के बनभूलपुरा स्थित घर की कुर्की की गई। इस हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई के लिए यह कार्यवाही की जा रही है। नगर निगम ने इसके लिए पहले ही अब्दुल मलिक के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया था। कोर्ट ने भी कुर्की के आदेश दिए थे।

इस मौके पर हल्द्वानी के एसपी-सिटी हरबंस सिंह, सीओ-लालकुआं संगीता, हल्द्वानी के तहसीलदार सचिन कुमार, प्रभारी निरीक्षक डी.आर.वर्मा, नंदन सिंह रावत, थानाध्यक्ष कालाढूंगी समेत पुलिस व प्रशासन की टीमें मौजूद रहीं।

Leave feedback about this

  • Service