बटाला जिले के किला लाल सिंह थाने में तैनात हेड कांस्टेबल जुगराज सिंह की खूब चर्चा हो रही है। इसके साथ ही सामाजिक संगठनों ने भी इस युवक के जज्बे और साहस का सम्मान करने के लिए समारोह आयोजित कर उसे सम्मानित किया।
इस पुलिस कांस्टेबल ने अपनी जान की परवाह किए बिना नहर में डूब रही एक लड़की की जान बचाई है और फिर भी वह इस कार्य को अपना कर्तव्य बता रहा है और कह रहा है कि उसे कोई प्रशंसा नहीं मिलेगी।
बटाला में समाज सेवी संस्थाओं द्वारा आयोजित विशेष सम्मान समारोह में बटाला पुलिस के हेड कांस्टेबल जुगराज सिंह को सम्मानित किया गया। वहीं, जुगराज सिंह ने बताया कि कल वह रोजाना की तरह थाने में ड्यूटी पर था, तभी अचानक नहर के पास बने थाने के बाहर काफी शोरगुल होने लगा।
देखा कि एक लड़की नहर में डूब गई थी और शाम हो गई थी और अंधेरे के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था लेकिन कोई उसकी मदद नहीं कर रहा था। तब अपनी जान की परवाह किए बिना उसने नहर में छलांग लगा दी और करीब एक किलोमीटर तक तैरकर लड़की की जान बचाई।
वहीं पुलिस कांस्टेबल ने कहा कि यह उनकी ड्यूटी का हिस्सा है, इसलिए उन्होंने इसका ज्यादा प्रचार नहीं किया, लेकिन आज जब उन्हें इस जगह पर विशेष तौर पर आमंत्रित कर सम्मानित किया गया है तो उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। वहीं संगठन के नेता जोगिंदर अंगुराला और समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए डॉ. ऋषभ अरोड़ा ने कहा कि वे इस पुलिसकर्मी के जज्बे को सलाम करते हैं।