N1Live National ठाकरे बंधुओं की पार्टियों के गठबंधन पर बावनकुले का तंज, ‘हार के बाद साथ आए, फिर हारना तय’
National

ठाकरे बंधुओं की पार्टियों के गठबंधन पर बावनकुले का तंज, ‘हार के बाद साथ आए, फिर हारना तय’

Bawankule's jibe at the Thackeray brothers' alliance: "They came together after defeat, and then defeat is certain."

उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने बीएमसी और नासिक नगर निगम के आगामी चुनावों के लिए औपचारिक रूप से गठबंधन की घोषणा की है, जिस पर मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि वे हार के बाद साथ आए हैं और अभी और हार मिलने वाली है।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यहां की जनता विकास चाहती है। इसीलिए इनके गठबंधन को कोई पसंद नहीं कर रहा है। लोग भावुक होकर वोट नहीं देने वाले हैं। जैसे जनता ने पहले इनको नकार दिया था, वही हाल फिर से होने वाला है।

उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि उनके पैर के नीचे से जमीन खिसक गई है, इसीलिए वे परेशान होकर गठबंधन कर रहे हैं। नगरपालिका चुनाव में आप 228 में से 8 सीटों पर आ गए हैं। इससे बेकार दिन और क्या आने वाला है? इसी तरह की परिस्थिति आगे भी होने वाली है। इसीलिए उद्धव ठाकरे हताश हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ‘विकसित मुंबई’ का संकल्प लिया है, इसीलिए जनता उनके साथ खड़ी है। कुछ दिनों में ही इसका जवाब मिल जाएगा। देवेंद्र फडणवीस मुंबई को ‘इंटरनेशनल सिटी’ बनाना चाहते हैं, मुंबई लगातार बदल रही है और जनता यही चाह रही है। जब से महाराष्ट्र में हमारी सरकार बनी है, लगातार विकास किया जा रहा है।

मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के पास कार्यकर्ता ही नहीं बचे हैं, तो वो लोग चुनाव कहां से लड़ेंगे? पहले वो लोग कार्यकर्ता लेकर आएं, उसके बाद चुनाव की तैयारी करें।

बता दें कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने बुधवार को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) और नासिक नगर निगम के आगामी चुनावों के लिए औपचारिक रूप से गठबंधन की घोषणा की, जो मराठी वोट बैंक को मजबूत करने और भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति को चुनौती देने के उद्देश्य से एक बड़े राजनीतिक पुनर्गठन का संकेत है।

दोनों चचेरे भाई इस बात पर दांव लगा रहे हैं कि ‘ठाकरे ब्रांड’ अभी भी मुंबई की राजनीति को आकार दे सकता है। महाराष्ट्र में बांग्लादेशी पर मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि विभाग काम कर रहा है, जल्द से जल्द सभी बांग्लादेशी को बाहर निकाल दिया जाएगा।

Exit mobile version