October 13, 2025
National

मैदान चाहे खेल का हो या युद्ध का, पाकिस्तान को हर बार हारना पड़ेगा: भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा

Be it a sports field or a war field, Pakistan will have to lose every time: BJP MLA Rameshwar Sharma

भाजपा नेता रामेश्वर शर्मा ने सोमवार को एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को खेल के मैदान में धूल चटाने वाले भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के उन सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया, जिन्होंने पाकिस्तान को हराकर पूरे देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैदान चाहे खेल का हो या युद्ध का हो, लेकिन यह बात बिल्कुल तय है कि उसे हर जगह भारत के हाथों करारी शिकस्त ही झेलनी होगी और अब इस बात को पाकिस्तान भलीभांति समझ भी चुका है। पाकिस्तान को इस हार के बाद अपनी हद का एहसास हो चुका होगा।

भाजपा विधायक ने कहा कि पाकिस्तान को भारत के हाथों एक बार नहीं, बल्कि हर हार मुंह की खानी पड़ी है, लेकिन अब पाकिस्तान की हालत ऐसी हो चुकी है कि वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और न ही सुधरने का नाम ले रहा है। मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अगर पाकिस्तान सुधरेगा नहीं, तो उसकी स्थिति आने वाले दिनों में और ज्यादा बदहाल होने जा रही है।

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मैच के बहाने हमारे खिलाड़ियों ने पूरी दुनिया को यह संदेश दे दिया कि हम विश्व विजेता थे, हैं और हमेशा रहेंगे। हमें कोई पराजित नहीं कर सकता, लेकिन यहां पर सभी को एक बात समझनी होगी कि हम किसी को डराने के लिए विश्वविजेता नहीं बने हैं, बल्कि मानवता की रक्षा के लिए विश्वविजेता बनते हैं। हमारे खिलाड़ियों ने पूरी दुनिया को यह संदेश दिया कि हम पुरस्कार के लिए नहीं, बल्कि भारत के सम्मान के लिए इस पिच पर खड़े हैं।

भाजपा विधायक ने कहा, “मैं बार-बार इस बात को कह रहा हूं कि अगर हम ट्राफी भी लेंगे तो किसी उस व्यक्ति के हाथों से नहीं लेंगे, जिसके हाथ खून से रंगे हुए हों। हमने यह मैच वैश्विक मंच पर भारत की गरिमा को बढ़ाने के लिए खेला है और हम किसी भी कीमत पर भारत की गरिमा पर कुठाराघात नहीं होने देंगे।

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि ट्रॉफी हमारे लिए बड़ी बात नहीं है। हमारे खिलाड़ियों ने इससे पहले भी कई ट्रॉफी अपने नाम की हैं। हमारा मुख्य मकसद वैश्विक मंच पर भारत की गरिमा को सुरक्षित रखना था और इस दिशा में हमने काम किया है।

उन्होंने आगे कहा कि ट्रॉफी न लेकर हमारे खिलाड़ियों ने पूरी दुनिया में यह संदेश दिया कि हम आतंकवादियों को पालने वालों के हाथों से कोई भी ट्रॉफी नहीं लेंगे और न ही उससे हाथ मिलाएंगे। हम आने वाले दिनों में पाकिस्तान को एक-एक बूंद पानी के लिए तरसाएंगे।

Leave feedback about this

  • Service