January 31, 2025
Entertainment

‘घरात गणपति’ की रिलीज से पहले कलाकारों ने टेका सिद्धिविनायक मंदिर में मत्था

Before the release of ‘Gharat Ganpati’, artists paid obeisance at Siddhivinayak temple.

मुंबई, 25 जून । निकिता दत्ता, भूषण प्रधान और अश्विनी भावे अपनी नई मराठी फिल्म ‘घरात गणपति’ को लेकर चर्चाओं में हैं। फिल्म की रिलीज से पहले तीनों ने टीम के साथ सिद्धिविनायक मंदिर जाकर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया।

लुक की बात करें तो निकिता ने मिरर वर्क का मैजेंटा पिंक स्लीवलेस कुर्ता पहना हुआ था। साथ ही मैचिंग पलाजो पैंट और दुपट्टा कैरी किया हुआ था। मेकअप के तौर पर उन्होंने पिंक लिपस्टिक लगाई और बालों को खुला छोड़ा। साथ ही अपने लुक को झुमकों के साथ पूरा किया।

वहीं, भूषण ने ऑरेंज कलर का कुर्ता और वाइट पायजामा पहना था। इसके साथ उन्होंने कोल्हापुरी चप्पल पहनी हुई थी।

ब्लू साड़ी में अश्विनी बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

स्टारकास्ट ने मंदिर के बाहर तस्वीरें क्लिक कराईं।

फिल्म ‘घरात गणपति’ का डायरेक्शन नवज्योत नरेंद्र बांदिवडेकर ने किया। वहीं इसका निर्माण नम्रता बंदीवाडेकर, नवज्योत बंदीवाडेकर, गौरी कालेलकर चौधरी, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने किया है।

फिल्म 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

निकिता ने 2014 में रोमांटिक ड्रामा ‘लेकर हम दीवाना दिल’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 2015 में टीवी सीरियल ‘ड्रीम गर्ल’ में नजर आई और इसी शो के साथ छोटे पर्दे पर डेब्यू किया।

एक्ट्रेस ने स्पोर्ट्स फिल्म ‘गोल्ड’, रोमांटिक ड्रामा ‘कबीर सिंह’, क्राइम ड्रामा ‘द बिग बुल’, ‘दंगे’, ‘रॉकेट गैंग’ और सुपरनैचुरल हॉरर ‘डायबबुक’ में भी काम किया है। वह वेब सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ में भी नजर आईं।

उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो, उनके पास ‘ज्वेल थीफ: द रेड सन चैप्टर’ और ‘गुल गुले बकावली’ शामिल हैं।

दूसरी ओर अश्विनी भावे को ‘हनीमून’, ‘परंपरा’, ‘हिना’, ‘बंधन’, ‘सैनिक’, ‘परंपरा’, ‘जज मुजरिम’, ‘युगपुरुष’, ‘अशांत’, ‘चौराहा’, ‘इक्का राजा रानी’ और ‘आजचा दिवस माझा’ जैसे कई अन्य प्रोजेक्ट के लिए जाना जाता है। वह वेब सीरीज ‘द रायकर केस’ में नजर आई।

भूषण प्रधान ने ‘टाइमपास’, ‘टाइम बारा वैट’, ‘निवदुंग’, ‘उन्न सवाली’, ‘अन्या’, ‘जूना फर्नीचर’ और ‘गोष्टा तिच्या प्रेमाची’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

Leave feedback about this

  • Service