N1Live National नतीजे आने से पहले रविंदर रैना ने महाकाली मंदिर में किया हवन, बहू उम्मीदवार पहुंचे मंदिर
National

नतीजे आने से पहले रविंदर रैना ने महाकाली मंदिर में किया हवन, बहू उम्मीदवार पहुंचे मंदिर

Before the results came, Ravinder Raina performed havan in Mahakali temple, daughter-in-law candidates reached the temple.

जम्मू, 8 अक्टूबर । जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में हुए मतदान का नतीजा आने से पहले भाजपा के पदाधिकारी और उम्मीदवार भगवान की शरण में पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने महाकाली मंदिर में हवन पूजन किया। वहीं, बहू विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे भाजपा के ही विक्रम रंधावा और कार्यकारी अध्यक्ष सत शर्मा भी देवी दर्शन को पहुंचे।

रविंदर रैना ने आईएएनएस से बात करते हुए जीत के भरोसे के साथ कहा कि भारतीय जनता पार्टी और हमारे सहयोगी दलों की सरकार संवैधानिक रूप से मजबूत है। पांच नॉमिनेटेड सदस्यों का चुनाव भी संविधान के अनुसार होगा, क्योंकि यह कानून देश के सांसदों द्वारा पारित हो चुका है। संविधान के निर्देशों का पालन करते हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पांच नॉमिनेटेड सदस्यों का स्थान BJP और उसके सहयोगी दलों की सरकार को मिलेगा।

इस दौरान सत शर्मा ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी इतिहास रचने जा रही है। एक विधान, एक प्रधान और एक निशान का चुनाव पहली बार जम्मू कश्मीर में हो रहे हैं। जम्मू कश्मीर में कमल का फूल खिलांएगे। पहाड़ी क्षेत्र में भी हमारा परचम लहराएगा।

वहीं बहू उम्मीदवार रंधावा ने भी विश्वास जताया कि मां का आशीष उनके साथ है। बोले माता के आशीर्वाद से ही सब चल रहा है। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। मैंने संगठन से जो काम मिला उसे जीत में तब्दील करने में कामयाब होंगे।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए इससे पिछले 87 सीटों पर चुनाव हुए थे। लेकिन, इस बार 90 सीटों पर वोट डाले गए। दरअसल, परिसीमन के बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की सीटें बढ़कर 90 हो गई। इसमें कश्मीर घाटी की 47 और जम्मू संभाग की 43 सीटें शामिल हैं।

Exit mobile version