January 23, 2025
National

पीएम नरेंद्र मोदी से बात करके गदगद हैं जम्मू-कश्मीर के लाभार्थी (आईएएनएस इंटरव्यू)

Beneficiaries of Jammu and Kashmir are happy after talking to PM Narendra Modi (IANS Interview)

नई दिल्ली, 20 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर की जनता को बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने जम्मू के लिए 32,000 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की घोषणा की। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत की।

पीएम मोदी ने इस मौके पर पुलवामा के रियाज अहमद से बातचीत कि और उन्होंने पीएम को बताया कि वह यहां गांव में दूर-दराज इलाके में रहते हैं। उनके यहां लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर से पहले पानी लाना पड़ता था। ऐसे में महिलाएं पानी भर-भरकर लाती थीं लेकिन अब ‘हर घर नल जल योजना’ के तहत उन्हें अपने घर में ही पानी मिल रहा है। रियाज ने कहा कि आर्टिकल 370 हटने के बाद उन्हें उनकी जमीन पर मालिकाना हक भी मिला है। आदिवासियों को उनके हक मिले हैं।

वहीं, रियाज से बात करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि जब वह 30-40 साल पहले जम्मू-कश्मीर आते थे तो गुर्जर परिवार उनकी सेवा करता था। इसके बाद पीएम मोदी से बातचीत का अनुभव रियाज अहमद का कैसा रहा वह उन्होंने आईएएनएस के साथ शेयर किया।

पुलवामा के रियाज अहमद ने आईएनएस से खास बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री से बातचीत का उनका अनुभव काफी अच्छा रहा और वह पीएम मोदी से बात कर अपने आप को खुशकिस्मत समझते हैं। रियाज ने मोदी सरकार द्वारा मिल रही स्कीमों के लाभ के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि हमारे गांव में पानी नहीं था, नदी से पानी लाना पड़ता था। पीएम मोदी के ‘हर घर नल जल योजना’ के तहत मुझे और यहां के अन्य लोगों को भी पानी मिला। हमारी पानी की समस्या का समाधान हो गया। इसके साथ ही

उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 के हटाए जाने के बाद आज हमें जमीन का मालिकान हक मिला है, उज्जवला योजना का भी लाभ मिला है। इसको लेकर मैं पीएम का शुक्रिया अदा करता हूं। घाटी में बदलाव को लेकर रिहाज अहमद ने कहा कि, जम्मू-कश्मीर में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है, पहले हमें किसी भी काम के लिए एडमिनिस्ट्रेशन के पास जाना पड़ता था, आज एडमिनिस्ट्रेशन हमारे पास आता है। इसके अलावा हर गांव मैं जाकर सरकारी स्कीमों के बारे में विभागीय अधिकारियों द्वारा बताया जाता है। जिसकी बदौलत हम इन स्कीमों का लाभ उठा पाते हैं।

रियाज ने बातचीत में यह भी बताया कि सरकार की इन बेहतरीन स्कीमों का लाभ आज सारे गांववालों को मिल रहा है। हमारे इलाके में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में लोगों को इन स्कीमों का फायदा मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी का इस सब के लिए आभार व्यक्त करता हूं, मेरे जैसे आदिवासी क्षेत्र के रहने वाले शख्स से उन्होंने बात की। मैं सभी से कहना चाहूंगा कि वह भी सरकार की सभी स्कीमों का लाभ लें।

पीएम मोदी के आने के बाद सभी योजनाओं का सीधे मिल रहा लाभ- वीना देवी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के अठोली गांव की रहने वाली वीना देवी से भी पीएम नरेंद्र मोदी ने संवाद किया था। वीना देवी ने इसके बाद आईएनएस से खास बातचीत में जम्मू कश्मीर में हो रहे बदलाव के बारे में जानकारी दी और गीत गाकर प्रधानमंत्री का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि गांव में जीवन पहले बहुत कठिनाइयों से गुजरता था। जब से पीएम मोदी की सरकार आई, योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है। आज मैं आराम से घर में गैस चूल्हे पर खाना बनाती हूं, अपनी पोती को सुकन्या समृद्धि योजना में पंजीकृत करवाया है। जीवन ज्योति बीमा, आयुष्मान कार्ड का भी मुझे लाभ मिला है। मेरे इलाके में गांव-गांव तक सड़कें बन गई हैं। पीएम मोदी की वजह से जो थोड़े बहुत काम रह गए हैं वह भी पूरे हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि धन्य हैं हमारे पीएम मोदी, वह इस देश की शान हैं।

आजीविका मिशन लाभार्थी शाहिना बेगम ने प्रधानमंत्री का जताया आभार

पीएम मोदी ने बांडीपोरा की शाहिना बेगम से भी बात की थी। उन्हें आजीविका मिशन का लाभ मिला है। ऐसे में शाहिना बेगम ने पीएम मोदी को इस संवाद के लिए शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का शुक्रिया जिन्होंने हमारी सारी बातें सुनी।

शाहिना ने बताया कि उसे एनआरएलएम योजना के तहत लोन मिला जिससे बिजनेस खड़ा करने में बड़ी मदद मिली। मेरे काम के माध्यम से कई लोगों को साथ में रोजगार मिला। इसके लिए मैं सरकार का शुक्रिया अदा करती हूं कि मुझे इसके जरिए आत्मनिर्भर बनाया। आज हमारे पास रोजगार भी है और मैं परिवार की परवरिश भी अच्छे से कर

Leave feedback about this

  • Service