January 22, 2025
National

कमलनाथ के चुनाव पर 10 लाख की शर्त

Bet of Rs 10 lakh on Kamal Nath’s election

भोपाल, 22 नवंबर । मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है और अब हार जीत को लेकर न केवल कयासबाजी जारी है, बल्कि शर्त तक लगाई जा रही है।

छिंदवाड़ा से कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जीतने और हारने को लेकर जो शर्त लगाई गई है वह चौंकाने वाली है। अगर कमलनाथ हारेंगे, तो एक शख्‍स 10 लाख रुपए तक देने को तैयार है। इस शर्त का करारनामा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार कमलनाथ की हार जीत को लेकर दो ठेकेदारों ने शर्त लगाई है एक हैं राममोहन साहू और दूसरे हैं प्रकाश साहू। छिंदवाड़ा में कमलनाथ का मुकाबला भाजपा के बंटी साहू से है। शर्त के मुताबिक अगर कमलनाथ चुनाव हारते हैं, तो प्रकाश साहू की ओर से राममोहन साहू को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे, वहीं बंटी साहू की हार पर राममोहन साहू के द्वारा प्रकाश साहू को एक लाख रुपया दिया जाएगा।

दोनों ठेकेदार की शर्त का जो करार नामा तैयार हुआ है, उसमें तीन लोगों को गवाह बनाया गया है। स्टांप टिकट पर दोनों के हस्ताक्षर भी हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पत्र की आईएएनएस पुष्टि नहीं करता है।

Leave feedback about this

  • Service