N1Live Entertainment ‘बाप रे, अभी तो पैदा हुई थी भाई’, मनीष पॉल का इंस्टाग्राम पोस्ट देख चौंक गई भारती सिंह
Entertainment

‘बाप रे, अभी तो पैदा हुई थी भाई’, मनीष पॉल का इंस्टाग्राम पोस्ट देख चौंक गई भारती सिंह

Bharti Singh was shocked to see Manish Paul's Instagram post, 'Oh my God, she was just born brother'

मनोरंजन जगत में अक्सर सितारों का पेशेवर और निजी जीवन सुर्खियों में बना रहता है। इस कड़ी में टीवी होस्ट और अभिनेता मनीष पॉल अपने एक पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं, जिसे सेलिब्रेटी और फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। अपनी हाजिरजवाबी और चुलबुले अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले मनीष पॉल की जिंदगी का एक ऐसा ही खास पल सामने आया, जब उन्होंने अपनी बेटी के जन्मदिन के मौके पर एक प्यार भरा पोस्ट साझा किया।

मनीष पॉल ने अपनी बेटी के 15वें जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर बेहद प्यारी तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह अपनी बेटी के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में कहीं पिता-बेटी की मस्ती दिखी, तो कहीं उनके बीच का गहरा रिश्ता साफ झलका।

मनीष ने अपनी बेटी को अपना दिल बताते हुए लिखा, ”मुझे यकीन ही नहीं हो रहा कि मेरी बेटी इतनी बड़ी हो गई है। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आगे भी हम ऐसे ही मजेदार और बेवकूफी भरे मजाकों पर हंसते रहें, जिन्हें सिर्फ हम दोनों समझ पाते हैं। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। आप मेरी सिर्फ संतान नहीं, बल्कि सबसे बड़ी खुशी और ताकत हैं।”

मनीष की शादी संयुक्ता से 2007 में हुई थी। दोनों की मुलाकात 1998 में स्कूल में हुई थी। शादी के बाद उनकी एक बेटी 2011 में और एक बेटा 2016 में हुआ। मनीष पॉल की इस पोस्ट पर फैंस उनकी बेटी को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दे रहे हैं। वहीं उनके करीबी दोस्तों ने भी कमेंट किया।

कमीडियन भारती सिंह ने लिखा, ‘बाप रे, अभी तो पैदा हुई थी भाई, हैप्पी बर्थडे एंजेल’ करण वी ग्रोवर ने लिखा, ”हैप्पी बर्थडे शैशू… हमेशा खुश रहो।’ रोहित रॉय ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे प्रिंसेस।’ राज कुंद्रा ने लिखा, ‘आपके साथ-साथ आपके माता-पिता को शुभकामनाएं।”

वहीं उनके फैंस ने जमकर कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा, ‘समय कितनी जल्दी बीत जाता है और बच्चों को बड़ा होते देखना हर माता-पिता के लिए भावुक पल होता है।’ वहीं, अन्य यूजर्स ने इमोजी के जरिए अपना प्यार जताया।

Exit mobile version