April 14, 2025
World

न्यूयॉर्क में भी मनाया जाएगा भीमराव अंबेडकर दिवस, आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर गदगद, बोले- गर्व हुआ

Bhimrao Ambedkar Day will be celebrated in New York too, Azad Samaj Party chief Chandrashekhar overjoyed, said- felt proud

 

नई दिल्ली, अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में पहली बार 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती का जश्न मनेगा। इसे “अंबेडकर दिवस” के रूप में मनाया जाएगा। न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने एक प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर इसे आधिकारिक रूप दे दिया है। इस ऐलान से आजाद समाज पार्टी के प्रमुख और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद खुश हैं। उन्होंने इसे अत्यंत गर्व का क्षण बताया है।

 

डॉ. अंबेडकर ने न्यूयॉर्क के कोलंबिया विश्वविद्यालय से ही उच्च शिक्षा प्राप्त की थी। यहीं पर उनके विचारों ने आकार लिया और सामाजिक परिवर्तन की दिशा में उन्होंने अभूतपूर्व काम किया। चंद्रशेखर आजाद ने अपनी पोस्ट में भी इन्हीं सब बातों का जिक्र किया है। इसके साथ ही एक तस्वीर भी चस्पा की है जिसमें मेयर एडम्स की घोषणा की कॉपी संलग्न की गई है।

इस घोषणा से खुश सांसद ने अपनी पोस्ट में लिखा- डॉ. अंबेडकर ने न्यूयॉर्क के कोलंबिया विश्वविद्यालय से ही उच्च शिक्षा प्राप्त की। यहीं पर उनकी वैश्विक सोच और सामाजिक परिवर्तन की भावना ने आकार लिया था। न्यूयॉर्क सिटी के इतिहास में पहली बार, वहां के मेयर ने सोमवार, 14 अप्रैल 2025 को डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर दिवस के रूप में घोषित किया है।

उन्होंने आगे लिखा- यह देखकर अत्यंत गर्व होता है कि बाबा साहेब अंबेडकर की विरासत को पूरी दुनिया में, और विशेष रूप से न्यूयॉर्क सिटी में सम्मान मिल रहा है — वह स्थान जहाँ परम पूज्य बाबा साहेब 22 वर्ष की उम्र में आए थे और 1927 में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से स्नातक हुए थे। यह सम्मान न केवल भारत के लिए, बल्कि न्याय, समानता और मानव गरिमा के सिद्धांतों में विश्वास रखने वाले पूरे विश्व के लिए प्रेरणादायक है।

बता दें, मेयर एडम्स ने बाबा साहेब की जीवन यात्रा के बारे में बताया है। उन्होंने बाबा साहेब को भारतीय अर्थशास्त्री, राजनीतिक नेता और समाज सुधारक के तौर पर याद किया है। एडम्स ने इस घोषणा पत्र में बाबा साहेब के संदेश “शिक्षित बनो, आंदोलन करो, संगठित हो जाओ!” का भी जिक्र है। इसके साथ ही उन्होंने 14 अप्रैल 2025 को डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया।

 

Leave feedback about this

  • Service