December 29, 2024
Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस चौकी निर्माण से पहले हुआ भूमि पूजन

Bhoomi pujan was done before the construction of police post in Sambhal, Uttar Pradesh.

संभल, 28 दिसंबर । उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के पास स्थित खाली भूमि पर पुलिस चौकी के निर्माण के लिए शनिवार को भूमि पूजन हुआ। संभल एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है।

एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि इसके आस-पास पुलिसकर्मियों की आवासीय व्यवस्था भी की जाएगी। भूमि पूजन सम्पन्न हो गया है। अब लेआउट के अनुसार काम होगा। यहां पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा जिससे सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रहे।

पंडित शोभित शास्त्री ने बताया कि किसी भवन के निर्माण से पहले हम लोग वास्तु मंडल देवता का पूजन करते हैं। यहां पर चौकी के निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ है। इसके निर्माण में कोई वास्तु दोष न रहे, भगवान से यही कामना की गई है। शुभ मुहूर्त में इसका स्थिर लग्न में पूजन हुआ है। बहुत शुभ नक्षत्र में इसका पूजन हुआ है। चौकी का नाम रखना प्रशासनिक निर्णय है। लेकिन सत्यव्रत रखते हैं तो अच्छा है।

उन्होंने बताया कि सत्यव्रत का अर्थ सत्य का संकल्प होता है। सत्यव्रत नाम का ऐतिहासिक महत्व है। प्रारंभिक समय में संभल को सतयुग के दौरान सत्यव्रत नाम से जाना जाता था।

पुलिस चौकी के निर्माण के लिए हुए भूमि पूजन के दौरान एडिशनल एसपी और एसएचओ महोदय भी शामिल रहे।

दरअसल, संभल में हुई हिंसा के बाद क्षेत्र में शांति और संवेदनशीलता बनाए रखने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। शाही जामा मस्जिद के गेट पर लंबे समय से पुलिस बल तैनात था। अब चौकी निर्माण के बाद क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति और प्रभाव और मजबूत होगी।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने जामा मस्जिद के सामने खाली पड़ी भूमि को पुलिस चौकी बनाने के लिए चिह्नित कर लिया था। साथ ही मजदूरों और बुलडोजर की मदद से नींव की खुदाई शुरू करा दी गई। नींव खुदाई का कार्य पहले ही पूरा हो चुका था। शनिवार को इस प्रस्तावित चौकी की नींव का विधिवत पूजन किया गया।

Leave feedback about this

  • Service