February 2, 2025
National

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के दो महीने पूरे होने पर भूपेंद्र यादव ने जताया जनता का आभार

Bhupendra Yadav expressed gratitude to the public on completion of two months of ‘Ek Ped Maa Ke Naam’ campaign.

नई दिल्ली, 5 अगस्त । केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोमवार को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के दो महीने पर कहा कि इसका असर अब जमीनी स्तर पर देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में लोग अपनी मां के नाम पेड़ लगा रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “मैं देश के तमाम संगठनों और आम लोगों का धन्यवाद करना चाहूंगा कि हमारे पोर्टल पर 29 करोड़ से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण करवाया है। इसमें सबने ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने को लेकर प्रतिबद्धता जताई है। एक अभियान के अंतर्गत हम लोगों को पर्यावरण के प्रति न सिर्फ जागरूक कर रहे हैं, बल्कि इसके अंतर्गत लोग बड़ी संख्या में सामने आकर पेड़ लगा रहे हैं। हम सभी जानते हैं कि हम इस दुनिया में अपनी मां के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, क्योंकि वह हमें पाल-पोसकर बड़ा करती हैं, लेकिन इस संसार में जितनी भी प्रजाति है, इन सभी का पालन-पोषण करने में प्रकृति की अपनी एक खास भूमिका है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।”

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 जून को पर्यावरण दिवस पर लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करने के लिए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का आगाज किया था। इसके बाद हमने समाज के विभिन्न लोगों के बीच संवाद स्थापित करने का प्रयास किया और सभी से यही अपील की कि वे पेड़ लगाएं।”

भूपेंद्र यादव ने कहा, “हमने शहरों में नगर वन योजना को स्थापित करने का प्रयास किया और सभी की खास बात यह रही कि सभी लोगों ने सामने आकर पेड़ लगाए, जिसका सकारात्मक असर जमीनी स्तर पर देखने को मिल रहा है।”

Leave feedback about this

  • Service