पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने संकेत दिया कि यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो चार बार की विधायक और झज्जर से कांग्रेस प्रत्याशी गीता भुक्कल को राज्य सरकार में महत्वपूर्ण पद दिया जाएगा।
हुड्डा ने शनिवार को मातनहेल गांव में एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में झज्जर का भी हिस्सा था, क्योंकि उस समय भुक्कल राज्य मंत्रिमंडल में शिक्षा मंत्री थीं।
हुड्डा ने कहा, “भुक्कल ने शिक्षा मंत्री के तौर पर अपना कर्तव्य बखूबी निभाया। इस बार भी अगर भुक्कल विधानसभा चुनाव जीतती हैं तो सत्ता में आने पर झज्जर की हिस्सेदारी राज्य सरकार में होगी। भुक्कल के पक्ष में दिया गया हर वोट मेरे खाते में जाएगा। मेरी इच्छा के अनुसार भुक्कल की जीत सुनिश्चित करें और मैं आपकी इच्छा पूरी करने के लिए राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाऊंगा।”
भुक्कल के चुनावी सफर की बात करें तो वे अब तक कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर लगातार चार विधानसभा चुनाव जीत चुकी हैं। मातनहेल गांव से ताल्लुक रखने वाली भुक्कल ने 2005 में पहली बार कलायत विधानसभा क्षेत्र (कैथल) से जीत दर्ज की थी। इसके बाद वे अपने गृह क्षेत्र झज्जर (रिजर्व) चली गईं, जहां से उन्होंने 2009 में अपना दूसरा चुनाव जीता और हुड्डा सरकार में शिक्षा मंत्री रहीं।
हुड्डा की वफादार मानी जाने वाली भुक्कल ने 2014 और 2019 में भी जीत दर्ज की थी, जब राज्य में भाजपा की सरकार बनी थी। वह अपने भाषण कौशल और विधानसभा में जनता के मुद्दों को उठाने के लिए जानी जाती हैं। पिछले साल स्कूली छात्राओं के यौन उत्पीड़न को लेकर भुक्कल की विधानसभा में तत्कालीन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से कहासुनी हो गई थी। इस प्रकरण में दुष्यंत के खिलाफ उनके आक्रामक बयान ने राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया का ध्यान खींचा था। वह विधानसभा चुनाव के लिए गठित कांग्रेस घोषणापत्र समिति की अध्यक्ष भी रहीं।