January 12, 2026
National

भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग टोबगे ने की जेपी नड्डा से मुलाकात

Bhutan Prime Minister Dasho Tshering Tobgay met JP Nadda

नई दिल्ली, 15 मार्च । भारत यात्रा पर आए भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग टोबगे ने गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक दलों के कामकाज सहित कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई। मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों की तरफ से कई अहम नेता भी मौजूद रहे।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग टोबगे के साथ हुई यह मुलाकात भाजपा द्वारा चलाए जा रहे ‘भाजपा को जाने’ अभियान के अंतर्गत हुई है।

आपको याद दिला दें कि भाजपा के 43वें स्थापना दिवस पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ‘भाजपा को जानें’ अभियान की शुरुआत की थी, जिसके तहत पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा अन्य देशों के राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री, विदेशी राजनीतिक दलों एवं नेताओं और भारत में तैनात विदेशी राजनयिकों के साथ संपर्क और संवाद कर उन्हें भाजपा के इतिहास, संघर्ष, सफलता, विचारधारा और देश एवं समाज के प्रति दिए गए योगदान के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave feedback about this

  • Service