January 22, 2025
Entertainment

‘बिग बॉस 16’: अब्दु रोजिक को लेकर खड़ा हुआ नया विवाद

Abdu Rozik

मुंबई, रियालिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के घर में आए दिन नया विवाद देखने को मिलता ही है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि घर में रहने वाले सदस्यों को लेकर घर के बाहर भी विवाद शुरु हो जाते हैं। ऐसे में शो के सबसे छोटे सदस्य 19 साल के अब्दू रोजिक को लेकर नया बवाल देखने को मिल रहा है। दरअसल यह पूरा मामला जिसको लेकर सोशल मीडिया पर कई सारी बातें और बयान सामने आ रहे हैं वह शो में अब्दू रोजिक की सबसे अच्छी दोस्त निमृत के जन्मदिन से शुरु हुआ था।

निमृत के जन्मदिन के मौके पर एमसी स्टेन, शिव ठाकरे, साजिद खान और दूसरे दोस्ते ने मिलकर जश्न मनाया था। इस दौरान अब्बू ने शर्टलेस होकर निमृत के लिए प्यारा सा मैसेज लिखा था, इसी बीच अब्बू की पीठ पर सुंबुल और साजिद ने बहुत ही ‘गंदा और अपत्तिजनक मैसेज’ भी लिखा जिसका अर्थ उसको पता भी नहीं था।

अब इसको लेकर अब्दू की प्रबंधन को परेशानी हुई है क्योंकि यह मैसेज काफी आपत्तिजनक था।

इसी को लेकर अब्दू की टीम प्रबंधन ने एक स्टेटमेंट जारी करके कहा है कि यह जो अब्दू के साथ हुआ है वह बहुत ही गलत है और दूसरी बात की अब्दू को उसका मतलब भी नहीं समझ आता है। तो इसको लेकर कार्रवाई करने की जरुरत है।

Leave feedback about this

  • Service