January 22, 2025
Entertainment

‘बिग बॉस 16’: अब्दू रोजिक पर प्रैंक करने को लेकर सलमान खान ने लगाई साजिद की क्लास

‘BB 16’: Salman grills Sajid over being the self-proclaimed father figure

मुंबई, रियालिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के अपकमिग एपिसोड ‘शुक्रवार के वार’ में होस्ट सलमान खान अब्दू रोजिक के साथ ‘गंदा मजाक’ करने के लिए साजिद खान की क्लास लगाते नजर आएंगे। शो का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान साजिद से कहते हैं, “पहले तो आपने ही अब्दू को निमृत के जन्मदिन के लिए ऐसा करने का प्लान बनाया कि इस तरह से वो निमृत के लिए मैसेज लिखे। फिर इसके बाद आपने ही अब्दू को निमृत से दूर रहने के लिए कहा। इससे मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा है कि ऐसा क्यूं कर रहे हैं आप।”

दरअसल बात ऐसी है कि साजिद ने निमृत के जन्मदिन के अवसर पर अब्दू को कहा कि वह अपनी पीठ पर ‘हैप्पी वर्थडे निम्मी’ लिख कर उसे विश करे। फिर जब अब्दू ने उनसे कहा कि ‘आई लव यू’ उसकी पीठ पर लिख दो तो उन्होंने उसकी पीठ पर ‘आई लव टट्टी’ लिख दिया।

साजिद की क्लास लगाते हुए सलमान ने साफ कर दिया कि इस तरह के मैसेज या जोक अब्दू नजरअंदाज नहीं करेगा क्योंकि उसको इसका मतलब तक नहीं पता है और आप इस तरह से कैसे कर सकते हैं।

इसके बाद साजिद ने भी अपनी सफाई देते हुए सलमान खान के सामने अपनी बात रखी।

इसके साथ ही सलमान ने साजिद से ‘निमृत और अब्दू की दोस्ती’ को लेकर भी बात की क्योंकि हर वक्त साजिद अब्दू को निमृत से दूर रहने के लिए कहते रहते हैं क्योंकि निमृत का घर के बाहर पहले से ही बॉयफ्रैंड है।

Leave feedback about this

  • Service