January 23, 2025
Entertainment

‘बिग बॉस 17’: विक्की को लात मारने पर अंकिता के ससुर ने एक्ट्रेस की मां को किया फोन, प्रोमो में खुलासा

‘Bigg Boss 17′: Ankita’s father-in-law calls the actress’ mother after kicking Vicky, revealed in the promo

मुंबई, 9 जनवरी । ‘बिग बॉस 17’ में फैमिली वीक चल रहा है। इस कड़ी में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपनी सास की एक बात से दुखी होती दिखाई देंगी।

आने वाले एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स के परिवारवाले शो में एंट्री करते नजर आएंगे।

अंकिता और विक्की की मां घर के अंदर उनसे मिलने आएंगी।

‘बिग बॉस 17’ के एक प्रोमो में विक्की की मां को अंकिता के साथ अकेले में कुछ समय बिताते हुए दिखाया गया है।

अपनी बातचीत के दौरान, वह कहती सुनाई दे रही हैं: “‘जब तुमने विक्की को लात मारी थी, तो विक्की के पापा ने तुरंत तुम्हारी मां को कॉल करके पूछा था कि क्या आप भी अपने पति को ऐसे ही लात मारती थीं?”

अंकिता ने जवाब दिया: “मम्मी को कॉल करने की क्या जरुरत थी मेरी। मेरी मां अकेली है वहां, मेरे पापा की डेथ हुई है मम्मा। मेरे मम्मी-पापा को मत बोलो प्लीज।”

दूसरी तरफ, अंकिता लोखंडे की मां वंदना पंडित भी शो में आयीं। उन्होंने विक्की और अंकिता से नाराजगी जताते हुए कहा, ”तुम लोग वैसे नहीं दिख रहे, जैसे हो। बहुत ज्यादा लड़ते हुए दिख रहे हो।”

Leave feedback about this

  • Service