March 31, 2025
National

‘बिग बॉस 17’: मुनव्वर फारुकी के सपोर्ट में उतरे शिव ठाकरे, कहा- ‘मुनव्वर अकेला नहीं है’

‘Bigg Boss 17’: Shiv Thackeray came out in support of Munawar Faruqui, said- ‘Munawar is not alone’

मुंबई, 27 दिसंबर  । ‘बिग बॉस 16’ के रनरअप शिव ठाकरे ‘बिग बॉस 17’ के कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी के सपोर्ट में उतरे। उन पर लगे ‘झूठ बोलने’ के आरोपों को लेकर अपनी बात रखी।

हाल ही में पब्लिक इंटरैक्शन के दौरान, शिव ने अपने गेमप्ले के बारे में बात की, उन्होंने कहा: “मैं दिल से कहूं तो टू-टाइम डेटिंग, चार-टाइम डेटिंग, हम जहां पे खड़े हैं ना, हम सब के डीएम चेक करोगे तो आपको कुछ चीज पता चलगी कि मुनव्वर अकेला नहीं है।”

”बिग बॉस बेचते भी वही हैं जो हम देखना चाहते हैं। जब हम घर बैठे बैठे कुछ टिप्पणी देते हैं तो ये अच्छी बात नहीं है लेकिन हम देखते वही हैं।”

”अच्छा प्लेयर है वो, क्या सही क्या गलत है, बिग बॉस में कुछ सही नहीं होता है कुछ गलत नहीं होता है। सिर्फ गेम गेम होता है।”

Leave feedback about this

  • Service