January 24, 2025
National

बिहार में 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित, 87 प्रतिशत से अधिक परीक्षार्थी हुए पास

Bihar 12th exam results declared, more than 87 percent candidates passed

पटना, 23 मार्च। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। इस साल 87.21 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने परीक्षाफल जारी करते हुए कहा कि इस वर्ष परीक्षा में कुल 12,91,684 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 11,26,439 परीक्षार्थी पास हुए, यानी 87.21 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

उन्होंने बताया कि कला संकाय में जहां 86.15 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, वहीं वाणिज्य संकाय में 94.88 तथा विज्ञान संकाय में 87 फीसदी से अधिक परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। किशोर ने बताया कि इस वर्ष जहां छात्राओं के पास होने का प्रतिशत 88 फीसदी से ज्यादा रहा, वहीं छात्रों के पास होने का प्रतिशत 85.69 रहा।

किशोर ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में इस साल पास होने का प्रतिशत सबसे अधिक है। पिछले वर्ष 83.73 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उठाए गए क़दमों का परिणाम है कि पास होने वालों का प्रतिशत बढ़ा है।

उन्होंने बताया कि विज्ञान संकाय में सीवान के मृत्युंजय कुमार 96 प्रतिशत से ज्यादा अंक लेकर प्रदेश में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी बने, वहीं कला संकाय में 96.4 प्रतिशत अंक लाकर तुषार प्रदेश टॉपर रहे। वाणिज्य संकाय में प्रिया कुमारी 95.6 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर रही।

Leave feedback about this

  • Service