July 17, 2025
Entertainment

बिहार विधानसभा चुनाव : चुनाव आयोग ने क्रांति प्रकाश झा और नीतू चंद्रा को बनाया स्टेट स्वीप

Bihar Assembly Elections: Election Commission made Kranti Prakash Jha and Neetu Chandra the state sweep

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाते हुए फिल्म अभिनेता क्रांति प्रकाश झा और नीतू चंद्रा को स्टेट स्वीप बनाने का फैसला किया है। आने वाले समय में दोनों कलाकार बिहार में लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने की अपील करते हुए नजर आएंगे। दोनों के मनोनयन संबंधि प्रस्ताव को औपचारिक रूप से मंजूरी मिल चुकी है।

बताया जा रहा है कि दोनों मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। ऐसी स्थिति में दोनों बिहार की नब्ज जानते हैं, जिसे देखते हुए चुनाव आयोग की तरफ से इन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में यह दोनों सूबे के मतदाताओं को मतदान को लेकर शिक्षित और जागरूक करते हुए नजर आ सकते हैं। दोनों कई फिल्मों और शो में काम कर चुके हैं। बिहार में दोनों के प्रशंसकों की संख्या अच्छी खासी है। इसी को देखते हुए यह माना जा रहा है कि अगर यह दोनों मतदाताओं के बीच जाकर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करेंगे, तो निश्चित तौर पर इसके सकारात्मक नतीजे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में देखने को मिल सकते हैं।

वहीं, बिहार में अक्टूबर और नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर चुनाव आयोग तैयारियों में जुटा है। आयोग बिहार में इस बार 100 फीसदी मतदान सुनिश्चित कराने की दिशा में जुटा हुआ है। इसी को देखते हुए दोनों कलाकारों को यह जिम्मेदारी दी गई है।

बिहार विधानसभा की तैयारियों के बीच चुनाव आयोग की तरफ से मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य भी जारी है। इसके तहत फर्जी मतदाताओं को चिन्हित करके उनका नाम वोटर लिस्ट से हटाया जा रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक, अब तक बांग्लादेश और नेपाल के कई नागरिकों का नाम बिहार में बतौर मतदाता के रूप में दर्ज है, जिस पर नकेल कसने का काम आयोग की तरफ से किया जा रहा है।

अभिनेत्री नीतू चंद्रा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्होंने साल 2005 में प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्म ‘गरम मसाला’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिसमें वह अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ मुख्य भूमिका में थीं। इसके बाद अभिनेत्री ने बॉलीवुड से निकल हॉलीवुड तक काम किया है, उन्होंने 2021 में हॉलीवुड फिल्म ‘नेवर बैक डाउन: रिवोल्ट’ में जया नाम की एक मार्शल आर्ट फाइटर की भूमिका निभाकर दुनिया भर में खास पहचान बनाई।

अभिनेता क्रांति प्रकाश झा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया हैं। उन्हें 2016 की फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में संतोष लाल की भूमिका के लिए जाना जाता है। इसके अलावा, उन्होंने ‘बाटला हाउस’ और ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

Leave feedback about this

  • Service